अपराध के खबरें

धूमधाम के साथ मनाया गणतंत्र दिवस समारोह

संवाद 


समस्तीपुर,ताजपुर:-72 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर सफलता साइंस कोचिंग के प्रांगण में सफल व्यवसायी सुमन कुमार संजय ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर संस्था के शिक्षकों एवं बच्चों ने सु- मधुर गीत गाकर, महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर एवं गगनचुंबी नारे लगाकर समारोह पूर्वक कार्यक्रम को संपन्न किया।इस मौके पर चेयरमैन विजय प्रकाश ने कहा कि हर साल 26 जनवरी को भारत अपना गणतंत्र दिवस मनाता है क्योंकि इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था।भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है।जब देश को सन् 1950 में 26 जनवरी को संविधान मिला, इसके बाद भारत एक लोकतांत्रिक और गणतंत्र देश घोषित हुआ। इस दिन भारत के प्रथम राष्‍ट्रपति डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के बाद देश को उसका संविधान सौंपा था। उसके बाद से हर साल ये दिन लोगों के लिए बेहद गौरवमयी होता है जिसे देशवासी हर्षोल्लास से मनाया जाता है।जिले में एक मात्र एक ऐसी संस्था है जिन्होंने अपने बेहतर प्रयास से सफलता साइनस कोचिंग एक नई पहचान के लिए जाने जाते है।इस मैके पर पत्रकार एवं गणमान्य लोगों को पुरस्कृत किया।वंही मौके पर संस्था के एकेडमी के डायरेक्टर अमित कुमार,डायरेक्टर मबूब आलम,अंजन नंदी,शंकर सिंह,मो फिरोज सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live