मोरवा प्रखंड क्षेत्र में ए सी सी क्रिकेट खेल का आयोजन किया गया, खेल से युवाओं में सामाजिक सद्भावना का विकास होता है। यह बात कहीं मोरवा विधायक रणविजय साहू ने बुधवार को प्रखंड के चकपहार पंचायत के कमतौल गाँव के अंतर्गत राजेंद्र चौक स्थित आनंद खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट समारोह को संबोधित करते हुए। विधायक द्वारा खिलाड़ियों को खेल को सदा खेल की भावना से ही खेलने की प्ररेणा दी गई। इससे पूर्व विधायक द्वारा फीता काटकर व बल्लेबाजी कर क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया गया। इसके पहले समारोह के आयोजकों के द्वारा विधायक को फूल माला एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। एसीसी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में समस्तीपुर एवं वैशाली जिले की सोलह टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मैच में रजवाड़ा व सोंगर की टीम का मुकाबला हुआ। सोंगर की टीम ने टॉस जीतकर रजवाड़ा को बल्लेबाजी करने का अवसर दिया। रजवाड़ा की टीम ने 107 रन बनाकर सिमट गई वही सोंगर के समक्ष 108 रन का लक्ष्य रखा। जिसे सोंगर की टीम ने 12 ऑवर में ही 7 विकेट खोकर लक्ष्य को पारकर मैच जीत लिया।मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष दिनेश चौधरी, जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार शर्मा,मनीष कुमार, मुन्ना यादव, प्रवीण कुमार राय, बिंदेश्वर राय,डॉ विनय कुमार, अरविन्द राय,मो इसराफिल,विक्की यादव, अरविंद राय समेत हजारों स्थानीय ग्रामीण मैच को देख आनंद ले रहे थे ।

Tags
# samstipur
Share This
About Mithla hindi news
samstipur
Tags
samstipur
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
अगर आप विज्ञापन देना चाहते हैं तो वत्सआप करें अपना पोस्टर 8235651053
No comments:
Post a comment