अपराध के खबरें

एक विधायक ऐसा भी, पढ़िए बथनाहा विधायक अनिल राम की राजनीति दास्तान

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- हाल में ही बिहार विधानसभा का चुनाव संपन्न हुआ है इस चुनाव में कई विधायक चुने गए हैं इन विधायकों में से एक विधायक ऐसे भी हैं जो आज के सीतामढ़ी जिले बथनाहा के भाजपा विधायक इ. अनिल राम ने बीपीएससी ( सहायक अभियंता का पद ) की मुख्य परीक्षा पास की है. विधायक बनने से पहले उन्होंने झारखंड में निर्माण विभाग में कनीय अभियंता के रूप में अपनी सेवा दी थी.बथनाहा विधानसभा से भाजपा विधायक अनिल कुमार राम को बीपीएससी (असिस्टेंट इंजीनियर) मेंस की परीक्षा में सफलता मिली है। 24 जनवरी को बीपीएससी की मुख्य परीक्षा में वे सफल हुए हैं। उन्होंने बताया कि 2017 में जब बीपीएससी की ओर से वैकेंसी निकली थी तो आवेदन किया था। 2019 में मेंस हुआ। पहली कोशिश में कामयाबी मिलने के बाद उन्होंने कहा कि इंटरव्यू में भी शामिल होउंगा, पर नौकरी नहीं करूंगा।उन्होंने कहा कि नौकरी में पाबंदियों के कारण लोगों की मदद करने का दायरा सीमित है। लेकिन, समाज सेवा का दायरा बहुत बड़ा है। मेरा सपना है कि समाज सेवा करूं और ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करूं।उन्होंने कहा, '2003 में मैट्रिक परीक्षा पास की और जिला टॉपर रहा। एएन कॉलेज पटना से इंटरमीडिएट किया। फिर बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मेसरा) रांची से सिविल इंजीनियरिंग की। मैं बचपन से संघ का सदस्य रहा। 2018 में भाजपा ज्वाइन की और महादलित प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। 2020 में बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीता भी।उन्होंने बताया कि सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद झारखंड सरकार में डिजाइन इंजीनियर बने और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के लिए काम किया। इसके बाद एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी में दो साल काम करने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज पहुंच गए। जामनगर में रिफाइनरी में काम किया।वो कहते हैं कि रिलायंस में उन्हें सीतामढ़ी में काम करने का मौका मिला। लेकिन, उन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी। डुमरा में किराए पर डेरा लेकर रहे और जॉब के साथ सेल्फ स्टडी की। अनिल का सपना IAS बनने का था।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live