मिथिला हिन्दी न्यूज़ दलसिंहसराय (समस्तीपुर) - उजियारपुर के स्थानीय विधायक सह राजद के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने आज बुधवार को पटना में नगर विकास विभाग द्वारा आयोजित प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक में दलसिंहसराय शहर के सर्वागीण विकास हेतु कई अहम मुद्दों को उठाया। इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए विधायक श्री मेहता ने बताया कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास व आवास मंत्री श्री तारकेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित इस समीक्षा बैठक में दलसिंहसराय शहर के सर्वागीण विकास हेतु वर्षों से लंबित अतिमहत्वपूर्ण व आवश्यक मुद्दों को उनके द्वारा माननीय मंत्री महोदय के समक्ष रखा गया है। समीक्षा बैठक में विधायक श्री मेहता द्वारा दलसिंहसराय शहर के लिये उठाये गये अतिमहत्वपूर्ण मुद्दों में शहर की सबसे बड़ी समस्या 32 नम्बर रेलवे गुमटी पर रोड ओवरब्रिज का निर्माण, शहर से समुचित जलनिकासी के लिए रेल अंडरपास नाले का निर्माण, शहर में पार्क व घाटों का निर्माण, सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण व बलान नदी पर मेरीन ड्राईव का निर्माण सहित अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दलसिंहसराय शहर के इन सभी अतिमहत्वपूर्ण व आवश्यक मुद्दों को बड़ी गम्भीरता से माननीय उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास विभाग व आवास मंत्री श्री तारकेश्वर प्रसाद ने सुना व इन सभी कार्यों को शीघ्र ही पूरा करने का भरोसा दिलाया है। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि इस बैठक में दलसिंहसराय नगर पंचायत के मुख्य पार्षद राजेश पासवान व उप मुख्य पार्षद चन्दन प्रसाद सहित कई और लोग भी शामिल थे।

Tags
# samstipur
Share This
About Mithla hindi news
samstipur
Tags
samstipur
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
अगर आप विज्ञापन देना चाहते हैं तो वत्सआप करें अपना पोस्टर 8235651053
No comments:
Post a comment