अपराध के खबरें

किसानों के दर्द का नहीं है अहसास,चुकानी होगी किसानों के आत्म हत्या कीमत

प्रिंस कुमार 

शिवहर:- जिला कांग्रेस कार्यालय हक मार्केट में जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र और राज्य सरकार की प्रति बयान जारी करके कहा है कि इतिहास गवाह है कि जिस देश का शासक अहंकारी हुआ है। वह देश लगातार कमजोर होता गया है। उक्त बातें शिवहर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह ने कहा है कि वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार का रवैया अंग्रेजी हुकूमत की क्रूरता को पार करता दिख रहा है। आए दिन किसान हर रोज आत्महत्या कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा है की किसान बिल के खिलाफ देशभर के किसान ठंड से लड़ कर हक की मांग के लिए रोड पर सो रहे हैं। वहीं तानाशाह मोदी सरकार इससे बेखबर बंगाल का चुनाव जीतने की तैयारी में लगी है। किसानों की प्रति सरकार का जो रवैया है वह दिन दूर नहीं जब अन्य देश की तरह भारत में भी चुनाव से पहले देश की जनता आंदोलन चालू हो जाएगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं ने सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि एक समय सीमा के अन्दर अगर किसान विरोधी बिल वापस नहीं लिया गया तो पूरे भारत में कांग्रेस पार्टी किसान बिल के विरोध में करो या मरो आंदोलन करेगी। वहीं राष्ट्रपति शासन की मांग को वाजिब बताया। 

कहा कि वर्तमान मोदी सरकार ने अप्रत्यक्ष रूप से देश को अडानी और अंबानी के हाथ बेच दिया है। यही वक्त है कि भाजपा छोड़कर भारत के सभी राजनीतिक दलों को आंदोलन में साथ देना चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो आने वाले समय में देश में कुछ नहीं बचेगा। 

कांग्रेस जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह ने कहा है कि मोदी सरकार देशवासियों को उसी तरह छल रही है जैसे अंग्रेजो ने छल से पूरे भारत को बर्बाद किया और देश के आम नागरिकों पर अत्याचार किया। ईस्ट इंडिया कंपनी को लाकर किसानों को बर्बाद किया उसी राह पर मौजूदा मोदी सरकार भी आगे बढ़ रही है। खासकर मध्यम वर्ग को खत्म करने की साज़िश है।  

श्री सिंह ने आम नागरिकों का आह्वान किया कि वक्त रहते अगर जागरूक नहीं हुए तो अगली पीढ़ी एवं बच्चों का भविष्य अंधकार में चला जाएगा। मौके पर जिला अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष मोहम्मद नसीम अख्तर, जिला महासचिव प्रमोद राय, कोषाध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम हुसैन, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद हबीब व सभी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष मौजूद थे। 
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live