अपराध के खबरें

समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक ने मोहनपुर ओपी एवं मोहिउद्दीननगर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया।

शाहपुर पटोरी से अमित कुमार यादव

शाहपुर पटोरी। बुधवार को  मोहनपुर ओपी एवं मोहिउद्दीन नगर थाना का वार्षिक निरीक्षण समस्तीपुर एसपी विकास वर्मन ने किया।  इस दौरान उन्होंने मोहनपुर ओपी अध्यक्ष पवन कुमार से ओपी में कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मचारी की जानकारी लेते हुए एसपी ने दस्तावेजों के रखरखाव व सफाई व्यवस्था के अलावा लंबित विवेचना की प्रगति का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक के थाना पहुंचते ही कर्मियों में हड़कंप मच गया।एसपी ने पत्रकारों से एक भेंट वार्ता में कहा कि  मैं वार्षिक निरीक्षण में मोहनपुर ओपी आया हूँ, वार्षिक रिकॉर्ड के बारे में जनकारी लेंगे,शराब के बारे में भी  जनकारी लिया जा रहा हैं , आवश्यक निर्देश दिया गया हैं कि शराब को बिनष्टिकरण कराया जाए साथ ही सभी चौकीदारों को अलर्ट करना होगा ताकि क्षेत्र में शराब का बिक्री ना हो। थाना में लंबित मामलो को निपटाया जाए।,संध्या गस्ती व रात्रि गस्ती को तेज किया जाए। ओपी अध्यक्ष पवन कुमार ने पुलिस अधीक्षक से पदाधिकारी , पुलिस बल की मांग की।वहीं मोहिउद्दीन नगर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने अपनी समस्या को पुलिस अधीक्षक के बीच रखा, बताया कि थाना में  कार्यरत पुलिस पदाधिकारी को रहने के लिए आवास मुहैया करवाने का कृपया किया जाए क्योंकि पदाधिकारियों को रहने के लिए भाड़ा की मकान लेना पड़ता हैं, एसपी ने  आश्वासन दिया और आवास सहायक से बात भी किया।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live