अपराध के खबरें

पत्रकारों व एनएचआई अधिकारियों को मीडिया फॉर बार्डर हारमोनी की ओर से दिया गया करोना योद्धा सम्मान

प्रिंस कुमार 


मोतिहारी चकिया के परसौनीखेम टॉल प्लाजा पर एनएचएआई की ओर से आयोजित सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भारत नेपाल के पत्रकारों का संगठन मीडिया फॉर बॉर्डर हारमोनी की ओर से अपनी जान जोखिम में डालकर करोना संक्रमण के बीच बिना किसी रूकावट के खबरों के संकलन करने वाली मीडियाकर्मियों और सड़कों पर आम लोगों की सुरक्षा की चिंता करने वाले एनएचएआई अधिकारियों व टोल प्लाजा के अधिकारियों को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। सभी लोगों को संगठन की ओर से प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र दिया गया। इस मौके पर एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनोज कुमार पांडे ने कहा कि उत्तरप्रदेश की बॉर्डर से पूर्णिया तक राष्ट्रीय राजमार्ग में अवैध रूप से बनाये गए कट को जल्द ही बंद किया जाएगा। क्योकि इस कट के कारण एनएच पर अक्सरहां दुघर्टना हो रहा है। रविवार को चकिया के परसौनीखेम टॉल प्लाजा पर आयोजित सड़क सुरक्षा माह को संबोधित करते हुए पीडी ने कहा कि एनएच पर वाहनों की तेज गति होने सहित अन्य कारणों से सड़क दुर्घटना में हर साल लगभग डेढ़ लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है। कहा कि सड़क सुरक्षा माह जागरूकता कार्यक्रम 18 जनवरी से 17 फरवरी तक पूरे एक माह तक चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। श्री पांडे ने वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाने, बाइक चालको से हेमलेट लगाने, कोहरा के समय वाहन चालकों से दो वाहन के बीच दूरी बनाये रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा की जागरूकता के लिए लोगों को जागरूक करने की ज्यादा जरूरत है। एनएच के किनारे बसे गांवों के लोगों को अभियान चला कर जागरूक करने पर बल दिया गया। पीडी ने कहा कि कोटवा मुज़फ्फरपुर टॉलवे लिमिटेड कंपनी इस टॉल पर 30 साल रहेगी। इस कंपनी को ही रोड की मेंटेनेंस सहित अन्य कार्यो को करना है। कोहरा के कारण अभी रोड की मरम्मती का कार्य नहीं हो पा रहा है। फरवरी माह से पिपराकोठी के पास से डैमेज रोड की मरम्मती का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पीडी श्री पांडे ने पत्रकारों के संगठन मीडिया फॉर बार्डर हारमोनी की तारीफ करते हुए कहा कि यह संगठन भारत नेपाल के बेहतर रिश्ते के साथ पत्रकार समाज के बेहतरी और सुख दुख की चिंता कर रहा है। पत्रकारों की ओर से सम्मानित किए जाने पर उन्होंने आभार प्रकट करते हुए कहा कि पत्रकार समाज के चौथे स्तंभ है और इन के सहयोग के बिना कोई अभियान सफल नहीं हो सकता । कार्यक्रम में चकिया, पिपरा, हरसिद्धि ढाका पताही सहित बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए। मीडिया फॉर बार्डर हारमोनी के जिला अध्यक्ष नवेंदू कुमार सिंह ने सभी का स्वागत किया । यह कार्यक्रम कोटवा मुज़फ्फरपुर टॉलवे लिमिटेड के सौजन्य से आयोजित किया गया था। इस अवसर पर मीडिया फ़ॉर बॉर्डर हार्मोनी के वरीय पत्रकार अमरेंद्र तिवारी द्वारा एनएचएआई के परियोजना निदेशक मनोज कुमार पांडेय समेत सभी अधिकारियों को कोरोना योद्धा का प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में टॉल कर्मी सहित मीडिया कर्मी को शॉल भेट कर व कोरोना योद्धा का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष निर्मल कुमार, कंपनी के प्रोजेक्ट हेड संजय राय, टॉल मैनेजर शशि भूषण द्विवेदी, मेंटेनेंस मैनेजर वरुण कुमार मिश्रा, आईटी मैनेजर सुमन कुमार सिंह सहित टॉल संचालन कंपनी की पूरी टीम एवं मीडियाकर्मी को शॉल भेट कर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live