अपराध के खबरें

विधान परिषद सदस्य मोहम्मद फारूक ने एनएच 104 सड़क पर ग्रामीण विकास मंत्री से उठाया सवाल

विधान परिषद सदस्य के सवालों के जवाब में कन्नी काट गए ग्रामीण विकास मंत्री

प्रिंस कुमार 

शिवहर-----बिहार विधान परिषद के 197 सत्र में विधान परिषद सदस्य मोहम्मद फारूक ने ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार से शिवहर एनएच 104 के समस्याओं से अवगत कराया है।

विधान परिषद सदस्य मोहम्मद फारुक ने पथ निर्माण विभाग के मंत्री श्रवण कुमार को कहां है कि एनएच 104 सड़क शिवहर शहर से होकर गुजरती है,क्या यह सही है कि एनएच 104 सड़क शिवहर से पहले बाईपास सड़क नहीं रहने के कारण शिवहर शहर में वाहनों का जाम लगने के कारण आम जनों को काफी कठिनाइयां होती है।

इस बाबत मंत्री श्रवण कुमार ने विधान परिषद सदस्य मोहम्मद फारुख को उत्तर देते हुए कहा है कि वस्तुस्थिति यह है कि एनएच 104 चकिया- शिवहर -सीतामढ़ी- जय नगर होते हुए नरहिया तक जाती है। इसके अंतर्गत 10 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण विश्व बैंक परियोजना के तहत किया जा रहा है मंत्री ने यह भी बताया है कि शिवहर शहर को जाम से निजात पाने के लिए सात निश्चय-2 के सुलभ सम्पकर्ता घटक के अंतर्गत बाईपास सड़क प्रस्तावित है।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live