अपराध के खबरें

वरीय शिक्षक को तीन दिनों के अंदर प्रभार देने का बीइओ ने दिया निर्देश


- प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों में कनीय शिक्षक वर्षो से बने है प्रभारी प्रधानाध्यापक

- पूर्व के वर्षों में कई बार निकल चुका है पत्र , पत्र निकलने के बाद भी वर्षो से कनीय शिक्षक बने है प्रभारी एचएम।

प्रिंस कुमार 

पताही प्रखंड के विद्यालयों में वर्षो से शिक्षा विभाग के आदेश के बाद भी प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर सेटिंग गेटिंग से जमे कनीय शिक्षक अपने विद्यालय के वरीय शिक्षक को विद्यालय का सम्पूर्ण प्रभार तीन दिन के अंदर देंगे , प्रभार नही देने वाले प्रधानाध्यापक का तीन दिनों बाद वेतन बंद कर करवाई किया जाएगा , इस संबंध में प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कल्पना कुमारी ने प्रखंड के विद्यालयों में वरीय शिक्षकों तीन दिनों के अंदर विद्यालय का सम्पूर्ण प्रभार वरीय शिक्षक को देने का पत्र जारी किया है , जिससे आधा दर्जन से अधिक विद्यालयो में प्रधानाध्यापक के पद पर आसीन कनीय शिक्षकों में हड़कम्प मच गया है , बीईओ कुमारी ने अपने पत्र जिसका पत्रांक 45 दिनांक 4 फरवरी 2021 दवा प्रखंड के विद्यालयों में कनीय शिक्षकों को तीन दिनों के अंदर वरीय शिक्षकों को प्रभार देने का निर्देश दिया है, बीइओ ने अपने पत्र में कहा है कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना पूर्वी चंपारण के पत्रांक 432 दिनांक 4, फरवरी 2021 के द्वारा सभी विद्यालय में वरीय शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रभार देने का निर्देश प्राप्त है , उन्होंने सभी कनीय शिक्षकों को तीन दिनों के अंदर वरीय शिक्षकों को विद्यालय का सम्पूर्ण प्रभार देकर इसकी सूचना बीआरसी को देने का निर्देश दिया है , साथ ही तीन दिनों जे अंदर वरीय को प्रभार नही देने वाले कनीय शिक्षकों का वेतन बंद कर अग्रतर करवाई की बात कही गई है,
  ज्ञात हो कि वरीय कनिये के खेल में विगत कई वर्षों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय द्वारा कई बार पत्र निर्गत किया गया लेकिन पत्र निकलने के बाद भी सेटिंग गेटिंग के द्वारा कई कनीय शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर डटे है , अब देखना यह है कि इस बार भी वरीय शिक्षक को प्रधनाध्यापक का प्रभार देने का पत्र पूर्व के पत्रों की तरह रह जाता है या कनिये शिक्षक वरीय शिक्षक को विद्यालय का प्रभार दे देंगे पूछे जाने पर प्रभारी बीइओ कल्पना कुमारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के पत्र के आलोक में पत्र जारी कर सभी कनीय शिक्षक को विद्यालयों में प्रभारी प्रधनाध्यापक के पद पर आसीन है उनको तीन तीनो के अंदर विद्यालय का सम्पूर्ण प्रभार वरीय शिक्षकों को देने का निर्देश दिया गया है , तीन दिनों के अंदर प्रभार नही देने वाले कनीय शिक्षक का बेतन बंद कर उन पर करवाई किया जाएगा।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live