मिथिला हिन्दी न्यूज :-बिहार सरकार के नवनियुक्त विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने क्षेत्र के दौरे पर हैं कल चकाई पहुंचने पर जहां उनके समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया था वहीं आज चकाई के पकरी अवस्थित अपने आवास पर सुबह में उन्होंने जनता दर्शन का कार्यक्रम रखा था जिसमें हजारों की तादाद में समर्थक जुटे थे इस अवसर पर सैकड़ों लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान भी किया गया।इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि चकाई के लोगों स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद के बल पर दुबारा सदन में पहुंचने का मौका मिला और चकाई विधानसभा समेत पूरे प्रदेश की तरक्की के लिए काम करने का अवसर प्राप्त हुआ है। आपका स्नेह हमेशा मुझे मिलता रहा है। आपलोग पहले भी मेरा उत्साहवर्धन करते रहे हैं। आशा है आगे भी सहयोग मिलता रहेगा। आपके बेटा/भाई को जब भी मौका मिला है, इस मिट्टी के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया है। एकबार फिर से बड़ी जिम्मेदारी मिली है। अपने कर्मभूमि के लिए हर वो काम करने का प्रयास करूंगा, जिससे 'चकाई बनेगा चंडीगढ़' की परिकल्पना साकार हो सके।आज पकरी आवास से बाबाधाम देवघर जाने के क्रम में केवाली मोड़, सोनो चौक, डुमरी, खपड़िया बाजार, औरैया चौक, काली पहाड़ी चौक, बटिया बाजार में शुभचिंतकों और समर्थकों का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।इस दौरान सुमित सिंह ने सोनो चौक स्थित माँ दुर्गा मंदिर में मत्था टेककर सोनो-चकाई, जमुई, अंगक्षेत्र समेत प्रदेश और देश के लोगों के सुख-समृद्धि के लिए कामना किया।

मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने क्षेत्र पंहुचे अपने क्षेत्र गाजे-बाजे के साथ स्वागत
Share This
Tags
# chunaw
Share This
About Mithla hindi news
chunaw
Tags
chunaw
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
अगर आप विज्ञापन और न्यूज देना चाहते हैं तो वत्सआप करें अपना पोस्टर 8235651053
No comments:
Post a comment