अपराध के खबरें

विधायक ने सदन में उठाई खोरी पाकड़ पुल की मांग

शून्य काल के दौरान बताया पुल का महत्व, कहा लोकहित में अविलंब बनाया जाए पुल

- दशकों से उठ रहे मांग के प्रति संवेदनशील होने की जरूरत

प्रिंस कुमार 

शिवहर:- बिहार विधानसभा में लोक महत्व के विषय पर शून्यकाल के दौरान शिवहर विधायक चेतन आनंद ने क्षेत्र की अहम समस्याओं का जिक्र कर उसके समाधान की जरूरत बताई।

 उन्होंने शिवहर एवं पूर्वी चंपारण जिला को जोड़ने वाली अति महत्वपूर्ण सड़क स्थित शिवहर जिलांतर्गत पुरनहिया प्रखंड के अदौड़ी - खोरीपाकड़ पुल की अहमियत बताते हुए कहा कि बागमती नदी के ऊपर पुल निर्माण की मांग दशकों से की जा रही। कहा कि मैं राज्य सरकार से मांग करता हूँ कि दो जिलों के लिए विकास का सेतु साबित होने वाले उक्त पुल का निर्माण यथाशीघ्र जरुरी है। पुल नहीं होने से आज भी नाव से नदी पार करने की मजबूरी है। नतीजतन प्रति वर्ष नाव से यातायात के दौरान दर्जनों लोगों के जान माल की क्षति होती रहती है। दोनों ही जिलों के लाखों लोग उक्त पुल के बनने की राह देख रहे। 

इसके लिए न सिर्फ लगातार मांग की जा रही बल्कि धरना प्रदर्शन भी होते हैं। ऐसे में लोकहित में खोरी पाकड़ पुल का निर्माण निहायत जरूरी है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live