अपराध के खबरें

मोरवा चंदौली में लगा कोविड19 के टीकाकरण का विशेष शिविर


मोरवा/संवाददाता


कोविड 19 के टीकाकरण का प्रखंड क्षेत्र के निकसपुर पंचायत अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चंदौली में दो दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया गया।शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आदर्श कुमार, हेल्थ मैनेजर फजले रब, डब्ल्यू एच ओ मॉनिटर संतोष कुमार के नेतृत्व व देखरेख में प्रखंड के चकपहाड़, सोंगर, निकसपुर, चकसिकंदर, हरपुर भिण्डी,गुनाई बसही पंचायत के  60 से ऊपर व 45 से 59 वर्ष के 250 से अधिक लोगों ने कोविड 19 का टीका लिया।टीका लेने में महिलाएं काफी सक्रिय व ज्यादा संख्या में थी।मौके पर डॉ. सत्येन्द्र कुमार, डॉ. सुनीता कुमारी,ए ग्रेड एएनएम आभा कुमारी, आशा देवी, सुनीता कुमारी, अमित कुमार, आशुतोष कुमार ,अमित कुमार समेत कई स्वास्थयकर्मी मौजूद थे।टीका लेने वाले शिशिर कुमार चौधरी, प्रेम किशोर सिंह, रामानंद सहनी, वैजयंती देवी, संगीता देवी, अवधेश कुमार आदि लोगों ने इस कार्य को सराहते हुए।टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने पर बल दिया।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live