कौआकोल(नवादा): कौआकोल थाना क्षेत्र के पचम्बा गांव निवासी दिनेश साव ने रविवार की देर शाम कौआकोल थाना में लिखित आवेदन देकर अपने पुत्र के लापता होने की सूचना दर्ज कराई है। बताया जाता है कि पचम्बा गांव निवासी दिनेश साव का लगभग 18 वर्षीय पुत्र तनुज कुमार होलिका दहन के दिन लगभग साढ़े दस बजे साइकिल से अपने घर से कौआकोल बाजार की ओर निकला था। इस बीच वह लौटकर घर नहीं आया। जिसके बाद परिजनों को चिंता सताने लगी और वे लोग अपने सगे सम्बन्धियों यहां खोजबीन प्रारंभ किया। परन्तु लापता युवक का कहीं अता पता नहीं चल सका। जिसके बाद लापता युवक तनुज के पिता दिनेश साव द्वारा इसकी लिखित सूचना कौआकोल थाना में दी गई। जिसके बाद कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस लापता युवक के खोजबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस हर एंगल से लापता युवक की खोज में लगी हुई है। इधर ग्रामीणों एवं परिजनों में लापता युवक के अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहरण कर लेने की अंदेशा सता रही है। युवक के लापता होने के लगभग 60 घण्टे बीत जाने के बाद भी कोई सूचना नहीं मिल पाने से परिजनों में काफी दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। एवं लोग किसी अनहोनी की घटना से इंकार भी नहीं कर रहे हैं।

कौआकोल से एक युवक लापता,60 घण्टे बाद भी सुराग नहीं
Share This
Tags
# education
# knowledge
Share This
About Mithla hindi news
knowledge
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
अगर आप विज्ञापन और न्यूज देना चाहते हैं तो वत्सआप करें अपना पोस्टर 8235651053
No comments:
Post a comment