अपराध के खबरें

जेपी आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले शशि चन्द्र मिश्रा का निधन, शोक सभा आयोजित

संवाद 

मिथिला हिन्दी न्यूज :-समाजवादी विचार मंच सीतामढ़ी द्वारा जेपी सेनानी शशि चन्द्र मिश्रा के असामयिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन बरीय उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह राजू की अध्यक्षता में हुई। मंच के अध्यक्ष रीतेश कुमार गुड्डू ने जेपी आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले शशि चन्द्र मिश्रा के जीवन बृत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर नेहरू युवा केन्द्र के अध्यक्ष के रूप में उस समय युवायो के बीच काफी लोकप्रिय थे। जेपी आंदोलन के दौर में लोकनायक से प्रेरित होकर छात्र आंदोलन में कूद पड़े। पुपरी रजिस्ट्री कार्यालय में आग लगने एवं पुपरी के चर्चित दारोगा सच्चिदानंद सिंह के साथ १९७४ में हुए छात्र नेताओं के विवाद से वे काफी चर्चा में रहे।बाद के दिनों में कांग्रेस में सक्रिय रहे। जनकपुर रोड अधिसूचित क्षेत्र के गठन के बाद दो बार पार्षद भी रहे।बहुत दिनों तक पुपरी के ऐतिहासिक श्री युवक पुस्तकालय के मंत्री अध्यक्ष पद पर रहे। वक्तायो ने उनके आत्मा की शांति के लिए अंत में दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर अमित कुमार सहाय बबलू कुमार सिंह, सुधीर कुमार द्विवेदी, दिनेश प्रसाद, राजेश कुमार झा, चुम्मन कुमार, मनोज कुमार झा, दिलीप कुमार, विजय कुमार वर्मा, सुनील झा, आदि ने भी विचार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live