अपराध के खबरें

दो दिवसीय अष्टयाम एवं महाशिवरात्रि को लेकर सुभाष चौक से निकली कलश यात्रा

पप्पू कुमार पूर्वे 
महाशिवरात्रि के मौके पर माँ लक्ष्मी पूजा समिति सुभाष चौक जयनगर के द्वारा को कलशयात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 551 महिलाओं ने भाग लिया। इस कलश यात्रा में शंकर भगवान की जय,माँ पार्वती की जय ,माँ दुर्गा की जय,हनुमान की जय सहित अन्य नारे लगाये गए।कलश यात्रा सुभाष चौक से निकलकर शहीद चौक,मेन रोड,भेलवा चौक,वाटर वेज चौक होते हुए पवित्र नदी कमला में पहुंची। यहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जलाभिषेक कराया गया। इसके बाद कलश यात्रा पूजा स्थल पर पहुंची। वहा कलश स्थापित विधिविधान से पूजा-अर्चना की गई।इस मौके पर गणेश पासवान ने कहा कि हर साल की भांति इस वर्ष भी महा शिवरात्रि के अवसर पर दो दिवसीय अष्टयाम का आयोजन किया गया है।उन्होंने कहा कि समय समय पर गांव व समाज के बीच इस तरह से पूजा पाठ के कार्यक्रम होते रहना चाहिए। ताकि लोग इस भाग दौर की जिदगी मे समय निकाल कर भगवान का भजन - कीर्तन करे और लोगों के मन में कोई गलत विचार न आवे।इस मौके गणेश पासवान, नवीन कुमार,भूषण साह, नवीन कुमार, नवल कुमार,राजीव कुमार, अमन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live