अपराध के खबरें

बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग पटना के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा भगवानपुर पहुँचे

पप्पू कुमार पूर्वे 

राजनगर प्रखंड अंतर्गत हबीबुला खादी ग्रामोद्योग के प्रांगण में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग पटना के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा भगवानपुर पहुँचे जहाँ हबीबुउल्ला संस्थान के सचिव राजिक ने खादी अंग वस्त्रों भव्य स्वागत किया। और ग़ांधी प्रतिमा पर खादी से बने सुत से माल्यार्पण किए ।साथ मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने बुनकरों और जिले में चल रहे खादी संस्थाओ की समस्याओं को सुने ।और सरकार द्वारा चलाए जा रहे नई योजनाओं जैसे बुनकर समान योजना , जिसके तहत उत्कृष्ट बुनकरों प्रोत्साहन के रूप 10,000 की राशि दी जाएगी । खादी नीति योजना के तहत भी सभी सुत कताई ,बुनाई ,कटिंग वर्करों को भी 10, 000 प्रोत्साहन राशि दी जाएगी एव हबीबुल्ला खादी ग्रामोद्योग में चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया । बिहार में सरकार कर के द्वारा विभिन्न जिलों में सीएसपी केंद्र खोलने का योजना है ।जिसके तहत मधुबनी जिले में हबीबुल्ला खादी संस्थान को चुना है ।संस्थानों के द्वारा जमीन अनुदान पर भूमि दिया गया । जिसका निरक्षण किए मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने मीडिया बात चीत के दौरान उन्होंने कहा सीएसपी केन्द्र खोलने से बेरोजगार युवकों कामगारों रोजगार मुहैया कराएगे जाएगे । जिससे जिले भर बेरोजगार सैकड़ो लोगो काम मिलेगा। इस सीएसपी केंद्र एक छत के नीचे खादी वस्त्रो की रँगाई ,धुलाई एव कताई का कार्य किया जाना है । जिसकी प्रक्रिया जोरों पर है। मौके पर खादी जिला ऑफिसर रिजवान अहमद , जी टी ऋषि कुमार ,गुलशन कुमार हबीबुल्ला संस्थान के सचिव राजिक रेजा अन्य उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live