अपराध के खबरें

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा एवं स्वच्छता अभियान की समीक्षात्मक बैठक

प्रिंस कुमार 
शिवहर-समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी सज्जन राज शेखर की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा एवं स्वच्छता अभियान की समीक्षात्मक बैठक की गई है। बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल राज सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं डीपीआरओ कुमार विवेकानंद आदि मौजूद थे।

प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2016- 17 से 2019 - 20 तक आवासों की पूर्णता 68.67% पाई गई। जिसमें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों व ग्रामीण आवास प्रयवेक्षको को कम प्रगति वाले पंचायतों में आवासों की पूर्णता हेतु विशेष बल देने एवं अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया है कि कम से कम 85% आवासों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

मनरेगा की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत प्रथम किस्त प्राप्त सभी लाभुकों का मनरेगा से मास्टर रोल निर्गत कर उन्हें मानव दिवस कराने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आवास पूर्ण सभी लाभुकों हेतु मनरेगा से 90 दिन का मानव दिवस उपलब्ध कराने का निर्देशित किया गया है।

मनरेगा अंतर्गत सभी अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण कराने का भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है।

स्वच्छता अभियान के तहत विभागीय समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड समन्वयक स्वच्छता को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत जिन लाभार्थियों का भुगतान आधार एवं एनसीपीआई से लिंक नहीं होने के कारण लंबित है । वैसे लाभार्थियों को चिन्हित कर उन्हें बैंक अकाउंट को आधार एवं एनसीपीआई से लिंक करने हेतु निर्देशित किया गया है।

वहीं जिलाधिकारी ने जिन लाभार्थियों का बैंक खाता बंद हो गया है उन्हें पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा कर भुगतान हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश किया है। बैठक में संबंधित पदाधिकारी कर्मी आदि मौजूद थे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live