अपराध के खबरें

जैन धर्मावलम्बी अपने-अपने घरों में ही मनाएंगे महावीर जयंती

आयोजन के दौरान सामाजिक दूरी का रखा जाएगा ख्याल

सुनील कुमार/ आलोक वर्मा 

नवादा : वैश्विक स्तर पर जारी कोरोना महामारी के बीच जैन धर्मावलम्बियों ने आगामी 25 अप्रैल को चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर  का जन्म कल्याणक अपने-अपने घरों में मनाने का निर्णय लिया है।
     बिहार प्रांतीय दिगम्बर जैन युवा जागृति के अध्यक्ष समाजसेवी दीपक जैन ने बताया कि अहिंसा और शांति के विश्व उद्घोषक जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती आगामी कल 25 अप्रैल को है। सरकारी स्तर पर महावीर जयंती को "अहिंसा दिवस/निरामिष दिवस" के रूप में मनाया जाता है, जबकि इस अवसर पर जैन धर्मावलम्बियों द्वारा सामूहिक रूप से भगवान महावीर की शोभा यात्रा, संगोष्ठी और धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की परम्परा रही है, लेकिन कोरोना महामारी को लेकर जारी सरकारी निर्देशों के आलोक में जैन धर्मावलम्बियों ने पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी महावीर जयंती के अवसर पर सभी प्रकार के सामूहिक धार्मिक आयोजन को स्थगित रखने का निर्णय लिया है।
     दीपक जैन ने बताया कि सरकारी निर्देशों और इस आलोक में धर्मगुरुओं द्वारा उपलब्ध कराए गए मार्गदर्शन के मद्देनजर जैन धर्मावलम्बी रविवार को अपने-अपने घरों में ही भगवान महावीर की विशेष अराधना करेंगे। उन्होंने सम्पूर्ण आयोजन के दौरान प्रत्येक स्तर पर सामाजिक दूरी का ख्याल रखने की बात कही।

 डीएम ने कन्टेंमेंट जोन क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निर्देश दिया

जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा आज तक का कोविड-19 से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट जारी


नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा कोविड-19 से संक्रमण से सुरक्षा हेतु कन्टेंमेंट जोन क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निर्देश दिया गया। शहरी क्षेत्र नगर परिषद, नवादा में रामनगर, न्यू एरिया एवं मिर्जापुर कन्टेंमेंट जोन क्षेत्र को सेनेटाइज किया जा रहा है साथ ही बाजार में भी दवा का छिड़काव किया जा रहा है। नगर पंचायत वारिसलीगंज एवं हिसुआ में भी कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु दवा का छिड़काव किया जा रहा है। सभी प्रखंड स्तर पर कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु दवा का छिड़काव किया जा रहा है। जिले भर में मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि लोग कोरोना महामारी से सचेत रहें। कोविड गाइड लाइन के अनुसार दुकानों को रोस्टर के अनुसार शाम 06ः00 बजे तक बंद किया जा रहा है। उल्लंघन करने वाले दुकान को सील किया जा रहा है। जिलावासियों से अपील की गयी है कि वे मास्क का उपयोग अवश्य करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथों को साबुन से बार-बार धोयें। 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले व्यक्ति अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें साथ ही कोविड जांच भी कराना सुनिश्चित करें। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा दिये गए आज तक का कोविड-19 से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट निम्नवत है :- कुल पॉजिटिव केस-5464, कुल एक्टिव केस- दिनांक 01.03.2021 से 21.04.2021 तक 1562, 21.04.2021 को 148 कुल 1710, डिस्चार्ज 58, अबतक एक्टिव केस-1137, कुल रिकवर्ड -4310, टोटल डेथ-फर्स्ट वेभ में 28 एवं सेकेन्ड वेभ में 08, कुल-36, कुल होम आइसोलेशन- 1129, टोटल इन्स्टीच्यूशनल आइसोलेशन-08, टोटल सैम्पल कलेक्टेड-आरटीपीसीआर- 22.04.2021 को 105745, 23.04.2021 को 407, कुल-106152, ट्रूनेट-दिनांक 22.04.2021 को 41578, 23.04.2021 को 135 कुल-41713, एन्टीजन-दिनांक 22.04.2021 को 577860, 23.04.2021 को 1391 कुल-579251, कुल टेस्टिंग की संख्या-727116, टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-725598, टोटल कन्टेंमेंट जोन एवं माइक्रो कन्टेंमेंट जोन- 329$151 कुल 480, टोटल स्केल डाउन-358, टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन -122, टोटल कोविड केयर सेंटर एवं बेड-बाल सुधार गृह में 100 बेड, टोटल डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर एण्ड बेड-नवादा सदर में 60 बेड एवं एसडीएच रजौली में 75 बेड, टोटल एडमिशन इन डीसीएचसी-08 सदर अस्पताल, टोटल ऑक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल-105) बी टाइप सिलेन्डर 37 सदर अस्पताल में, एसडीएच रजौली में 29, कुल-66, टोटल नम्बर ऑफ आई0सी0यू0 बेड-10, नम्बर ऑफ पीएचसी स्टार्टेड कोविड-19 सैम्पल टेस्टिंग-14, जिला कन्ट्रोल रूम-01, वैक्सिनेसन साईट-100, वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-22.04.2021 को 121345, 23.04.2021 को 923, कुल 122268, दूसरा डोज-22.04.2021 को 20960, 23.04.2021 को 823 कुल 21783, कुल 1$2 डोज की संख्या- 144051, रेलवे स्टेशन पर कुल सैम्पल टेस्टिंग-47, पॉजिटिव-03 है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live