अपराध के खबरें

बैंकिंग कार्यों में कोविड मानकों का हो रहा पालन

- मास्क , सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का हो रहा पालन
- आम लोगों के लिए 2 बजे तक ही बैंकिंग कार्य
- बिना मास्क बैंक में प्रवेश पर है रोक 

प्रिंस कुमार 


मोतिहारी, 23 अप्रैल।

कोविड-19 संक्रमण जिले में लगातार बढ़ रहा है। जो सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है। इसलिए, इस वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रभाव को रोकने का एकमात्र उपाय सतर्कता और सावधानी ही है। इसलिए, इस महामारी के दायरे से दूर रहने के लिए सतर्क और सावधान रहें तथा शासन-प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है।
बैंक कर्मियों के साथ सभी ग्राहकों को कोविड के नियमों को सख्ती से पालन करने का आदेश
 बैंक ऑफ बड़ौदा मोतिहारी ब्रांच के मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह सख्त और सतर्क है । लगातार सैनिटाइजर से शहर के मुख्य मार्गों, सरकारी कार्यालयों को सैनिटाइ किया जा रहा है। ताकि इस महामारी को हर हाल में रोका जा सके । किन्तु, हमें भी गाइडलाइन का पालन कर प्रशासन का सहयोग करने की जरूरत है। इसी गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए बैंक कर्मियों के साथ सभी ग्राहकों को कोविड के नियमों को सख्ती से पालन करने का आदेश दिया गया है । 
मास्क लगाकर ही बैंक में प्रवेश करने की अनुमति-
फील्ड ऑफिसर शक्तिस्वरूप सिंह ने बताया सभी को मास्क लगाकर ही बैंक में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है । साथ में हैंड सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने के लिए कहा गया है । बैंक के गार्ड द्वारा लगातार बैंक में मास्क , सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन कराया जाता है । बैंक कर्मचारी अनिमेष कुमार, प्रिया चौबे , नीरज दत्ता ने बताया सरकार के विशेष गाइडलाइन के तहत कोविड 19 महामारी से बचने के लिए दोपहर 02 बजे से आमजनों के लिए बैंक बंद करने का निर्देश दिया गया है । जिसका पालन मोतिहारी के बैंक कर रहे हैं ।
ताकि शत-प्रतिशत निर्देश का पालन सुनिश्चित हो सके और महामारी को रोकने के लिए कारगर कदम साबित हो सके । 

 जिला सिविल सर्जन डॉ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन दी जा रही है पर उसके साथ मास्क के इस्तेमाल और उचित शारीरिक दूरी का पालन करने से ही हम कोरोना से बच सकते हैं| 

3 लेयर का मास्क पहने: 
 मास्क को साफ सुथरा रखना जरूरी है| गंदा मास्क पहनने से आपका बचाव नहीं होगा| इस बात का ध्यान रखें कि एक निश्चित समय के बाद मास्क को साफ करना जरूरी होता है| इसके लिए आवश्यक है कि आप अपने पास एक से अधिक मास्क रखें या 3 लेयर का मास्क पहनें । सूती मास्क ज्यादा उपयोगी रहता है। वह बार-बार साफ कर उपयोग में लाया जा सकता है।

कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल: 
•व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
•बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
•साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
•छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंके.
•उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
•घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
•बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
•आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
•मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें 
•किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों
•कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें 
•बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live