अपराध के खबरें

डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पकरीबरावां का किया औचक निरीक्षण

आलोक वर्मा 
नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा शुक्रवार को पकरीबरावां प्रखंड में औचक निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पकरीबरावां का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान एमओआईसी मो0 जुबैर से जिला पदाधिकारी के द्वारा डॉक्टर्स की सूची मांगी गयी। उन्होंने रोस्टर के अनुसार डॉक्टर्स एवं कर्मियों की उपस्थिति देखी। वहां के बीसीएम मैनेजर के चार्ज में हैं। कार्यरत डॉ0 रतन गुप्ता, डॉ0 अशोक कुमार, डॉ0 अभिषेक राज, डॉ0 रामजनम शर्मा, एएनएम एवं जीएनएम की उपस्थिति पंजी देखी गयी, बताया गया कि कुछ डॉक्टर्स की प्रतिनियुक्ति जिला मुख्यालय में की गयी है। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी पकरीबरावां को निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रतिदिन डॉक्टर्स एवं कर्मियों की उपस्थिति पंजी देखना सुनिश्चित करेंगे एवं कोविड गाइड लाइन के अनुसार कड़ाई से पालन करते हुए उल्लंघन करने वाले दुकानों को सील करना सुनिश्चित करेंगे। मास्क चेकिंग एवं सोषल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने हेतु उन्होंने आवश्यक दिशानिर्देश दिये। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश भारती, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अचंलाधिकारी, थानाध्यक्ष पकरीबरावां आदि उपस्थित थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live