अपराध के खबरें

नवादा : कोरोना महामारी में स्वर्ण व्यवसायी एवं वैश्य समाज पहुंचा रहे लोगों को राहत



आलोक वर्मा
नवादा : कोरोना महामारी में स्वर्ण व्यवसायी एवं वैश्य समाज के लोगों द्वारा जनहित में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं । महेश कुमार वर्मा जिला अध्यक्ष स्वर्ण व्यवसाई एवं वैश्य समाज ने अपना मोबाईल नंबर 9122999900 जारी करते हुए कहा किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो तो तुरंत आवाज लगाएं, हम पूरी तरह से आपके साथ हैं।

उन्होंने कहा करोना काल में स्थिति गंभीर तब हो जाती है जब किसी प्रकार का अफवाह मरीज तक पहुंच जाए । काफी प्रयास के बाद दो लोगों की मृत्यु हो गई। एंबुलेंस निशुल्क तथा और भी सहायता प्रदान की गई। इसके बावजूद दो लोगों को नहीं बचाया जा सका । हमारे संस्था द्वारा काफी लोग को करोनटाइन घर पर किया गया तथा जरूरी दवाएं दी गई। कुछ दवाएं पटना से मंगवाई गई। इस तरह से जनता के बीच एक अच्छा मैसेज देने की कोशिश की जा रही है। हमारी संस्था लगातार मदद मांगने वाले के लोगों के पास जा रही है। मदद मांगने वाले की संख्या अप्रत्याशित वृद्धि हो गई है, फिर भी संस्था एक- एक कर सबके पास पहुंच रही है। यहां तक कि हम शवों को दाह संस्कार भी करवा रहे हैं । आज हमारी टीम एक तरफ दाह संस्कार करवा रहे थे मिश्री साव का किडनी फेल हो गया था ।दूसरी तरफ हमारे संस्था द्वारा गोपाल कुमार, जो पटना जाने के क्रम में मृत्यु हो गई। उनका हमारे जिला सचिव संजय कुमार वर्मा, मनी कुमार वर्मा ,सोनू कुमार वर्मा कुंदन कुमार, मुन्ना कुमार सराफ, प्रमोद कुमार जैसे टीम अपना काम कर रही है।

मदद मांगने वाले में संदीप कुशवाहा नारदीगंज से
कैलाश जी ,सिरदला से 
अनूप यादव ,शंकर बरनवाल हिसुआ से विजय कुमार ,अमन कुमार कौआकोल से ,
नवादा से विजय वर्मा ,अमित कुमार ,बंटी कुमार ,अभिषेक कुमार, गया से अरविंद कुमार  नवादा में महिला सिपाही के पति हैं।अकबरपुर से सुरेंद्र सिंह विपिन सिह ,उपेन्द्र सिंह, गोलू कुमार, अमित कुमार ,अमर कुमार,
तमाम सारे लोग मदद मांगे। व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से मोबाइल के माध्यम से सारे लोगों को मदद दे दी गई है। जिन्हें खाना, पानी एवं दवा चाहिए सभी लोगों को दे दी गई है । जिला वासियों से अपील है कि मुसीबत के वक्त घर पर ना बैठे सोशल डिस्टेंस बनाकर पूरी सुरक्षा के साथ जहां तक मदद हो सकता है आप आगे बढ़े और जिला का नाम रोशन करें।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live