अपराध के खबरें

कोविड-19 का 384 लोगों का लिया गया जाच सैंपल 6 पॉजिटिव

 अरुण कुमार साह / प्रिंस कुमार 


 BDO वासिक हुसैन एवं थाना प्रभारी राज कौशल के प्रयास से कोविड-19 के जांच गति में तेजी आई 

जिला शिवहर पिपराही प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जिला पदाधिकारी सज्जन राज शेखर के निर्देश पर मंगलवार के रोज कोविड-19 जांच में तेजी लाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी वाषिक हुसैन, थाना प्रभारी राज कौशल, स्वास्थ्य विभाग की टीम
कोविड-19 नोडल पदाधिकारी डॉक्टर इमरान मेहंदी के नेतृत्व में टीम गठित कर कोविड-19 की जांच लैब टेक्नीशियन, प्रवीण कुमार गुप्ता, नितेश्वर झा, धीरज कुमार पांडे,CHO योगेश,के साथ मिलकर पिपराही मुख्य चौक S.H.54 के पास कोविड-19 जांच कैंप का आयोजन किया गया था। उस दौरान आने जाने वाले को रोककर पहले कोविड-19 का जांच करने के बाद ही आने-जाने की इजाजत दिया जाता था। इसी को लेकर कोविड-19 जांच में तेजी आई है। जांच के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए सभी को सोशल डिस्टेंस का पालन करने का निर्देश दिया गया

बताया गया की आज कुल 384 लोगों का कोविड-19 का जांच का सैंपल लिया गया है

R.T.P.C.R. के तहत 60 लोगों का जांच सैंपल लिया गया है जिसका सैंपल पटना भेजा जाता है
टूर नेट के तहत 10 लोगों का सैंपल जांच लिया गया है जो सदर हॉस्पिटल शिवहर भेजा गया है एंटीजैन के अंतर्गत 314 जांच सैंपल लिया गया है

6 पॉजिटिव पाया गया है उसे होम आइसोलेशन कर दिया गया है

कोविड-19 नोडल पदाधिकारी डॉक्टर इमरान मेहंदी ने बताया कि जो भी पॉजिटिव है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है .जो मेडिकल किट दी जा रही है उन दवाइयों का नियमित सेवन करें.अपने आप को आइसलेट कर लें।
अगर घर में अतिरिक्त कमरा ना हो तो नजदीकी कोविड- केयर सेंटर में भर्ती करें ।रोगी और देखभाल करने वाले अच्छी तरह से मुंह पर फिट होने वाले माक्स पहने हर समय 2 गज की दूरी बनाकर रखें खांसने या छींकते समय नाक और मुंह ढक ले।बार-बार हाथ धोए सेनीटाइजर करें। 

इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमाशंकर साह ने बताया कि जांच केंद्र पर पुरी तरह से सावधानी बरती जा रही है जो भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं उसके घर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा दवा उपलब्ध कराई जा रही है

प्रखंड विकास पदाधिकारी वासिक हुसैन ने बताया कि जहां पर भी कोरोना पॉजिटिव पाया जा रहा है उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है वहां पर आने जाने पर पूर्ण पाबंदी है क्षेत्र की घेराबंदी की कार्य जारी है

मौके पर, डाटा ऑपरेटर राजाकुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक ठाकुर विवेक सिंह, बीसीएम मीनाक्षी कुमारी, एनएम सुजाता कुमारी आशा फैसिलिटेटर, उपस्थित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live