अपराध के खबरें

समस्तीपुर में तूफान ने मचाई भयवाह तबाही,ग्रामीणों इलाका में पैसा रहते हुए भी भूखमरी,बिजली सेवा भी ठप

पटोरी अनुमंडल । क्षेत्र के विभिन्न स्थानों चक्रवर्ती तूफान 'यास' ने मचाई भयवाह तबाही मचा कर रख दिया। यास तूफान के चलते हो रही बार‍िश का असर ग्रमीण क्षेत्र के मवेशि पालन करने वाले क‍िसानों पर भी देखा गया। लगातार 24  घंटे से हो रही बारिश से मवेशियों के हरा चारा काटने तक का मौका भी नहीं मिल रहा जो किसान चारा काट कर मवेशि खिला सके। इस बेमौसम बरसात के चलते प्‍याज की फसल बर्बाद हो गई है। प्‍याज ही नहीं तेज हवा पानी के कारण सब्जी और मकई समेत कई फसल बर्बाद हो गई हैं । शाहपुर पटोरी . तूफान के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सेवा लगातार 24 घंटे से चौपाट दिखाई दे रहा है जिसे अंधेरे में लोग रात गुजार ने को मजबूर हैं, विगत वर्षों से किरसान तेल भी जनवितरण प्रणाली के दुकान से बहुत कम मात्रा में दिया जाता हैं। ग्रामीण क्षेत्र के शिउरा निवासी डोमन सिंह ने बताया कि पहले लालटेन, डिबरी का सहियोग लिया जाता था लेकिन अब किराशन तेल ही नहीं बचता हैं । तो अंधेरे में रात गुजारना पड़ेगा ही। वही अरैया निवासी झूरी कुमार ने बताया कि  इस तरह के वारिश में जलावन पर खाना बना कर खाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता हैं, पैसे की कमी के कारण गैस सिलेंडर में रिफिल नहीं करबा पा रहे हैं, कल से आज तक सूखा चुरा, सतु खा कर गुजारा कर रहे हैं। अरैया पूर्व टोला निवासी अंकित यादव ने बताया कि पैसा रहते हुए भी वारिश के कारण दुकान से राशन नहीं ला पा रहे हैं, घर जो राशन हैं। वहीं खा कर गुजारा करना पड़ता है।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live