अपराध के खबरें

नवादा : तीसरे दिन लॉक डाउन पालन कराने के लिए प्रशासन ने कसी कमर

आलोक वर्मा 

हिसुआ (नवादा): लाॅकडाउन के तीसरे दिन स्थानीय प्रशासन ने लाॅकडाउन नियमों को पालन कराने के लिए कमर कस लिया है। ग्यारह बजे के बाद स्थानीय प्रशासन अंचलाधिकारी नितेश कुमार के नेतृत्व में उमस भरी गर्मी को नजर अंदाज करते हुए सङक पर निकल आये हैं। अंचलाधिकारी के अलावे प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ मृत्युजंय कुमार एवं थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल अपने सह कर्मी तथा पुलिस बल के जवानों के साथ विश्व शांति चौक पर नियमों के पालन को लेकर डटे हुए हैं। वेबजह आने वालों लोगों से पूछताछ की जा रही है।  प्रशासन उन्हें कोरोना चेन को तोड़ने में अपने घरों में ही रहने का सलाह दे रहे हैं।  स्थानीय प्रशासन के तीन दिनों के परिश्रम का फलाफल  रहा कि लाॅकडाउन के तीसरे दिन एक भी लोग नजर नहीं आया। 11 बजते ही सारा दुकानदार अपनी-अपनी दुकान को बंद कर अपने-अपने घरों की ओर मुॅह किया। स्थानीय प्रशासन लगातार नगर परिषद क्षेत्र में घुम-घूमकर लोगों को घर रहने की सीख दे रहे हैं।  हालांकि बीच बाज़ार में एक-दो दुकानदार अपने हरकतो से बाज नहीं आया रहा है।  वे अपनी दुकान का शटर गिरा दुकान के आगे बैठा रहता है।  जब कोई ग्राहक आता है तो उसे शटर उठाकर सामान दे शटर गिरा देता है।  प्रशासन का ध्यान ऐसे दुकानदारोपर है, जो लाॅकडाउन नियमों का पालन नहीं कर रहा है। 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live