अपराध के खबरें

तपश्या फाउंडेशन की संयुक्त सचिव बनी काजल

अनूप नारायण सिंह 
पटना! स्वास्थ्य , शिक्षा एंव पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था तपश्या फाउंडेशन के सीएमडी प्रदीप देव ने काजल तिवारी को संस्था के संयुक्त सचिव के पद पर मनोनीत किया है । उन्होंने कहा कि संस्था के मूल उद्देश्यों को समाज के हर तबके के बीच प्रसारित करने व नारी सशक्तिकरण की महत्ता को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है । उल्लेखनीय है कि काजल तिवारी गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखण्ड के तिवारी मटीहनिया के स्व उदयभान तिवारी की पुत्री है । वह पेशे से पत्रकार हैं तथा पटना के एक प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल में एंकर की भूमिका निभाती हैं । उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से मास कम्युनिकेशन का कोर्स किया है । समाज सेवा में हमेशा आगे रहने वाले युवक व युवती संस्था से जुड़कर कोरोना के इस भयावह दौर में लोगों की सेवा करने को उत्सुक हैं । लॉक डाउन में लोगों को भोजन पहुंचाना , ब्लड डोनेट कर लोगों की जान बचाना , ऑक्सीजन की कमी से किसी की जान न जाये इसका ख्याल रखना व लोगों की सेवा में अपना सर्वस्व समर्पित कर देना ही संस्था का मूल उद्देश्य है । श्री देव ने कहा कि संस्था के नेक कार्यो में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शिक्षित व सभी क्षेत्रों में काम करने वाली युवती व महिलाओं को संस्था से जोड़ा जा रहा है । गोपालगंज के लोगों को पटना में ईलाज के अभाव में किसी की जान न जाए , कोई भूखा न सोए इसके लिए निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य जारी है । काजल के मनोनयन पर संस्था के चेयरमैन अनुज सिंह,प्रदेश प्रवक्ता प्रत्यूष कुमार प्रवीण, वाइस चेयरमैन दीपक सिंह, मुख्य प्रदुमन्न यादव , प्रखंड अध्य्क्ष पिन्टु सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी अरमान हुसैन मुन्ना, आदि लोगो ने हर्ष व्यक्त करते हुवे बधाई दिया है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live