अपराध के खबरें

हिमालय के रक्षक’ सुंदरलाल बहुगुणा का कोरोना से निधन, सीएम नीतीश ने जताया दुख; कहा- पर्यावरण के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति

प्रिंस कुमार 

 हिमालय के रक्षक के नाम से ख्यातिलब्ध पर्यावरणविद् व पद्मभूषण सुंदरलाल बहुगुणा का आज शुक्रवार की दोपहर में कोरोना से निधन हो गया. उन्होंने 93 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. इन्हें 8 मई को एम्स ऋषिकेश में एडमिट कराया गया था. उनके निधन की जानकारी उत्तराखंड एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने दी. उनके निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर अपनी शोक संवेदना प्रकट की. उन्होंने लिखा- ‘चिपको आंदोलन के प्रणेता एवं वृक्षमित्र के नाम से प्रसिद्ध सुंदरलाल बहुगुणा का निधन अत्यंत दुखद है. पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उनके द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है. उनके निधन से पर्यावरण के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.’

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live