अपराध के खबरें

समर्थ चतुर्वेदी के जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता

अनूप नारायण सिंह 
मिथिला हिन्दी न्यूज :- भोजपुरी के हरफनमौला अभिनेता समर्थ चतुर्वेदी के जन्मदिन पर बधाइयों का तांता लग गया। उन्हें फोन करके, मैसेज करके लोगों ने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं वहीं सोशल मीडिया पर भी उनके चाहने वालों ने उन्हें हैप्पी बर्थडे के खूब मैसेज दिए। फ़िल्म इंडस्ट्री के बहुत सारे लोगों ने जन्मदिन की बधाई दी। उन्हें बधाई देने वालों में संजय पाण्डेय, डायरेक्टर प्रमोद शास्त्री, बालेश्वर सिंह, देव सिंह, मंतोष कुमार, डीओपी साहिल जे अंसारी, मंजुल ठाकुर, राम देवन, कनक यादव, चन्दन उपाध्याय, अमरीश सिंह सहित कई नाम शामिल हैं जिन्होंने उन्हें दिल से मुबारकबाद पेश की। कल्लू के साथ हाल ही में सुपर हिट फिल्म प्यार तो होना ही था देने वाले निर्देशक प्रमोद शास्त्री ने समर्थ चतुर्वेदी से इस फ़िल्म में पहली बार कॉमेडी करवाई और लोगों ने उनके रोल को खूब सराहा। प्रमोद शास्त्री ने समर्थ चतुर्वेदी को जनन्दिन की बधाई देते हुए लिखा "जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई प्रिय मित्र और बेहतरीन कलाकार "समर्थ चतुर्वेदी" आप जैसा मित्र मिलना हमारे लिए बहुत बड़े सौभाग्य की बात है। भगवान आपको वह सारी खुशियां दें जो आप चाहते हैं लव यू समर्थ भैया।"
वहीं ऎक्टर देव सिंह ने समर्थ चतुर्वेदी के बारे में लिखा "बड़े भाई जैसा प्यार देने वाले, एक सच्चे सलाहकार, अद्भुत अभिनेता समर्थ चतुर्वेदी जी को जन्मदीन की हार्दिक शुभकामनाएं, हमेशा खुश रहिए स्वस्थ रहिए।"
गौरतलब है कि लगभग 100 फिल्मों में सभी सुपर स्टार्स के साथ काम कर चुके समर्थ चतुर्वेदी साहित्य, कविताओं में भी गहरी रुचि रखते हैं।पिछले वर्ष कोरोना काल से समर्थ चतुर्वेदी अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक साहित्यिक यात्रा चला रहे हैं "मेरे अतिथि" इस श्रंखला के तहत कविताओं का गुलदस्ता पेश किया जाता है। 
उल्लेखनीय है कि 2002 में भोजपुरी फिल्म बलमा बड़ा नादान से बतौर हीरो एंट्री करने वाले अभिनेता समर्थ चतुर्वेदी ने फिल्म भईल प्यार नचनियां सहित कई भोजपुरी फिल्मों में बतौर हीरो अभिनय का जौहर दिखाया है। विगत कई वर्षों से सह अभिनेता के रूप में काम कर रहे समर्थ चतुर्वेदी ने कई फिल्मों में निगेटिव रोल भी किया है। कई हिन्दी फिल्मों में काम कर चुके समर्थ चतुर्वेदी 100 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में अभिनय का जादू दिखा चुके हैं। त्रिनेत्र, बीवी नम्बर 1, लाल दुप्पटा मलमल का, टाईगर, संसार, तेरी कसम, बनारस वाली, धरती के लाल करेला कमाल, बेताब, राजा बाबू , बम बम बोल रहा हैं काशी, दरोगा बबुनी, प्रेम के दुश्मन, निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’ जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में अलग-अलग किरदार में दर्शकों का मनोरंजन उन्होंने किया है। समर्थ चतुर्वेदी अभिनीत कई अनगिनत फिल्में आने वाली हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live