अपराध के खबरें

नवादा के रजौली में कोरोना काल को लेकर बीडीओ ने पंचायत प्रतिनिधियों के लिए जारी किये दिशानिर्देश

दिनेश कुमार पिंकू/ आलोक वर्मा 

रजौली (नवादा): रजौली प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रेम सागर मिश्र ने कोरोना काल मे पीएचसी प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ बीएन चौधरी,प्रमुख सरोज देवी,उप प्रमुख राजाराम,पॉपुलर फाउंडेशन ऑफ इंडिया प्रतिनिधि,सभी मुखिया एवं सभी पंचायती राज सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बीडीओ ने बताया कि कोरोना महामारी का प्रभाव हमारे समाज में हर एक तबके पर पड़ा है। जिससे जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है।इस महामारी को नियंत्रण करने के लिए सभी का सहयोग समान रूप से अति आवश्यक हैं।कोरोना से जंग जितने के लिए जन जागरूकता एवं कोरोना लक्षण वाले क्षेत्र में कोरोना जांच करवाना,संक्रमण वाले क्षेत्र में सैनिटाइजेशन कराना,कोरोना संक्रमित मरीज को सरकारी अस्पताल तक पहुंचाने में सहयोग करना,गरीब एवं बेसहारा लोगों को खाने का व्यवस्था करने में सहयोग करना एवं कोविड-19 करण के लिए लाभार्थी को उत्प्रेरित करना है।इन कार्यों के माध्यम से हीं कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है।इन गतिविधियों के संचालन में पॉपुलर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा तकनीकी सहयोग एवं सामंजस्य कर कार्य करने की निर्देश दिए।बीडीओ ने आम लोगों से अपील की है कि मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का प्रतिपालन निश्चित रूप से करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live