अपराध के खबरें

नवादा : लॉक डाउन के नियमों का अनुपालन कराने सड़क पर उतरे बीडीओ ,सीओ और थानाध्यक्ष

आलोक वर्मा 

सिरदला(नवादा): कोरोना के बढ़ते कहर के बाद राज्य सरकार द्वारा पूरे राज्य में बुधवार से पूर्ण रूपेण लॉक डाउन लगाने का फैसला के बाद  बुधवार के दिन में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार दिनकर  ,अंचल अधिकारी गुलाम सरवर एवं थानाअध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने मिलकर प्रखंड के कई क्षेत्रों के अलावा लौंद ,बरदाहा, मुरली,पदमौल व सिरदला बाजार में पहुंचकर आम लोगों और दुकानदारों के बीच जागरूकता अभियान चलाया । 
उन्होंने सभी से अपील किया कि बढ़ते कोरोना के कहर से बचने के लिए सरकार के द्वारा  लॉक डाउन के नए नियमों को जारी किया गया है जिसमें सुबह 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक जरूरी सामग्री की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानों को पूर्ण तरीके से बंद रखा जाना है। वही क्षेत्र के सभी बाजारों में जाकर  माइकिंग कर सभी लोगों से अपील कियाकि कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन करें।साथ ही चेतावनी दी गई है कि बेवजह लॉक डाउन का उलंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई सुसंगत धाराओं कि तहत की जाएगी । उन्होंने कहा कि लॉक डाउन को सफल बनाने और इसकी जानकारी आम आदमी तक पहुंचाने के उद्देश्य से पूरे क्षेत्र में माइकिंग भी करवाया जा रहा है । कोरोना के कहर को रोकने का एकमात्र अच्छा उपाय घरों में ही रहना है। बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलना है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live