अपराध के खबरें

बिहार के चिकित्सकों से पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह जी ने की एक मार्मिक अपील

अनूप नारायण सिंह 


बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह जी ने कहा है कि संपूर्ण राज्य के चिकित्सक भाइयों, आज संपूर्ण विश्व करोना तथा ब्लैक फंगस नामक महामारी से युद्ध कर रहा है।वर्तमान समय में कोविड से पिछले वर्ष से अपने बिहार में आप सभी जान जोखिम में डालकर डटकर मुकाबला कर रहे हैं। अत्यंत दुखद है की इस युद्ध में हमारे कई नवरत्न चिकित्सकों को भी बलिदान देना पड़ा। आपके त्याग और सेवा का वर्णन इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा।हम सब मानते हैं कि आप ईश्वर के दूत हैं। सभी लोग चिकित्सक नहीं बन सकते हैं। प्रकृति की मर्जी से ही आप चिकित्सक के रूप में मरणासन्न लोगों की प्राण रक्षा करते रहे हैं। आज भी करोना से युद्ध करने के मोर्चे पर बहादुरी के साथ डटे हैं।आपको और आपके साथ काम में लगे उन तमाम स्वास्थ्य कर्मियों को मैं विनम्र प्रणाम पेश करता हूं। आप सबों को ईश्वर दीर्घायु बनाए रखें तथा आपके परिवार के सदस्य भी दीर्घायु हो। ईश्वर, अल्लाह, गॉड, वाहेगुरु जी सभी धर्मों के देवी देवताओं से शीश झुका कर प्रार्थना करता हूं कि आपकी तथा आप सभी चिकित्सकों चिकित्सा कर्मियों के संपूर्ण परिवार की रक्षा करते रहे। और आप बीमारों की प्राण रक्षा करते रहें। इसके लिए ईश्वर आपको हिम्मत और हौसला बनाए रखने की शक्ति प्रदान करें।लेकिन अत्यंत दुख के साथ यह भी अनुभव कर रहा हूं जिसके कई साक्ष्य और उदाहरण भी मेरे पास उपलब्ध हैं कि कुछ बहुत ही काबिल और वरीय चिकित्सक मित्र सेवा करने से पलायन कर रहे हैं। यह संपूर्ण समाज को शर्मसार करने वाला अत्यंत ही चिंतनीय विषय है।पहले देश की सीमा पर ही युद्ध होता था। इतिहास साक्षी रहेगा कि सीमा युद्ध से आज कोविड बीमारी से हो रहे युद्ध अधिक महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। इस कोरोना युद्ध के मोर्चे पर लड़ने वाले चिकित्सकों का दल तथा सभी स्वास्थ्य कर्मी ही मुख्य सेनापति से लेकर सैनिकों की भूमिका निभा रहे हैं। इस महाभारत युद्ध का इतिहास हजारों हजार वर्षों तक स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा उसमें पलायन करने वालों का भी वर्णन होगा।अतः मैं उन सभी चिकित्सक मित्रों से विनम्र प्रार्थना करता हूं कि वे पलायन का रास्ता छोड़कर अपने ज्ञान अनुभव से पीड़ित मानवता की प्राण रक्षा में अपने अपने घरों से निकल पड़े। अपने बंद नर्सिंग होम, अस्पतालों में कोविड-19 न सही परंतु अन्य बीमारियों से ग्रस्त प्रतिदिन सड़क हादसों में घायल आपसी विवाद या अपराधियों द्वारा घायल किए गए लोगों की प्राण रक्षा में अभिलंब जुट जाएं। करोड़ों लोगों की दुआ आशीर्वाद आपके साथ है तथा सभी धर्मों के आराध्य देवी देवता का भी आशीर्वाद प्राप्त करें। साथ ही अपने उन वीरगति पाने वाले साथियों के आत्मा को भी शांति प्राप्त होगी।आज जो आपके साथी सहयोगी अपने जान को जोखिम में डालकर करोना जैसी भयावह बीमारी के विरुद्ध युद्ध में डटे हैं उनका भी मनोबल बढ़ेगा। आपका नाम भी इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।करोना युद्ध में शामिल तमाम लोगों को पुनः साधुवाद और शुभकामनाओं सहित आप सभी को मेरा हार्दिक प्रणाम।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live