अपराध के खबरें

नवादा : कौआकोल में मॉडल स्वास्थ्य केन्द्र का किया गया उदघाटन

आलोक वर्मा 


कौआकोल(नवादा): प्रखण्ड के कौआकोल पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र बिझो एवं तरौन में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ग्रामीण,स्वास्थ्य,स्वच्छता पोषण दिवस के रूप में मॉडल केंद्र का उदघाटन किया गया। जिसका उदघाटन कौआकोल बीडीओ संजीव कुमार झा एवं पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० रामप्रिय सहगल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उदघाटन अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ संजीव कुमार झा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ करने के उद्देश्य से एवं ग्रामीण महिलाओं में परिवार नियोजन सहित गर्भावस्था के दौरान आवश्यक जानकारियां साझा करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक पंचायत में दो मॉडल स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया जा रहा है। जहां लाभुकों एवं मरीजों को कई तरह की निःशुल्क सुविद्याएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से कोरोना की दूसरी खतरनाक स्ट्रेन की चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में कोरोना काफी खतरनाक होता जा रहा है। ऐसे में आवश्यक सावधानियां बरतकर ही हम कोरोना से जंग लड़ सकते हैं। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० रामप्रिय सहगल ने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर एसएमएस यानी सेनेटाइजर,मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग बहुत ही आवश्यक है। मौके पर प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी राजेश झा,मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार,पंचायत समिति सदस्य निकुंज विश्वकर्मा,महिला पर्यवेक्षिका मोनिका आदि मौजूद थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live