अपराध के खबरें

कोरोना वैश्विक महामारी के फैलते प्रकोप को देखते हुए दवाईयों का किया गया वितरण

दलसिंहसराय/समस्तीपुर से संवाददाता तुफैल अहमद की रिपोर्ट।

 मिथिला हिन्दी न्यूज़ (दलसिंहसराय/समस्तीपुर) - राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव सह उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता खुद कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी क्षेत्र की समस्या से लगातार अवगत रहते हुए इस महामारी में *राष्ट्रीय जनता दल कोविड केयर* के तहत कोरोना से संक्रमण संभावित क्षेत्र के गरीब लोगों को दवा मुहैया कराने की कोशिश कर रहे हैं। स्थानीय विधायक श्री मेहता ने बताया कि कोरोना से संक्रमित लोगों की जाँच और दवा की व्यवस्था सरकार को अस्पताल एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से करनी है। उसके अलावे भी कुछ लोग किसी वजह से जाँच नहीं करा सके हैं और उन्हें सर्दी, खाँसी और बुखार हैं , उन्हें दवा उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है।
विधायक ने क्षेत्र की जनता से कोरोना से बचने के नियमों का पालन करने के साथ समय पर कोरोना- वैक्सीन लेने की अपील की। श्री मेहता के सकारात्मक विचार, कार्यशैली से प्रभावित होकर व मानव जीवन के अस्तित्व को कायम करने वाले वास्तविक इंसानियत की भावना के आधार पर उनके कार्यकर्ता लोगों को हर विषम परिस्थिति में मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है जो कि सरकार की नाकाम व्यवस्था को करारा जवाब है। राजद के प्रखंड मीडिया प्रभारी राज दीपक ने बताया कि ऐसी वैश्विक महामारी के काल में दुष्ट वायरस के प्रभाव से मुक्ति दिलाने के लिए रविवार को समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय प्रखंड के सलखन्नी, बसढ़िया, नवादा, नगर पंचायत व गांव के दलित वस्ती में कोविड की दवाईयां, मास्क, साबुन, सेंटाईजर और हैंड वॉश का वितरण किया गया। साथ ही साथ इस वायरस से बचाव के लिए आम लोगों को जागरूक भी किए ताकि कोई लापरवाही न कर सके। दलसिंहसराय प्रखंड राजद अध्यक्ष मो० जाबिर हुसैन, मीडिया प्रभारी राज दीपक, प्रखंड प्रधान महासचिव महेंद्र राय, शंभू राय, प्रमोद राय, व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, मो० गुलशेर, मो० सोनू व विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार इत्यादि इस वितरण कार्य मे शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live