अपराध के खबरें

खुशखबरी, बिहार में इन 12 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू, देखें List

संवाद 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- कोरोना की दूसरी लहर के सुस्त पड़ने के साथ ही भारतीय रेलवे ने रद्द की ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया है. साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए यूपी-बिहार की कई ट्रेनों की अवधि में विस्तार भी किया जा रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे ने 30 जून तक पूजा स्पेशल  ट्रेनों के संचालन में विस्तार किया है. बता दें कि इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. यानी की यात्रा से पहले ही आपको रिजर्वेशन कराना होगा. साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा.विभिन्न रेलखंडों में संचालित की जाने वाली पूर्व में स्थगित 12 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन  पुनर्बहाल किया जा रहा है.

इन ट्रेनों का होगा परिचालन-

05028 गोरखपुर-हटिया 
 05027 हटिया-गोरखपुर 
05115 छपरा-दिल्ली 
05116 दिल्ली-छपरा 
05048 गोरखपुर-कोलकाता 
05047 कोलकाता-गोरखपुर 
05050 गोरखपुर-कोलकाता 
05049 कोलकाता-गोरखपुर 
 05101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 
 05102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा 
02529 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र 
02530 पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live