अपराध के खबरें

बिहार आकाशीय बिजली घर पर गिरने से माँ, बेटी की मौत, घर मे छुपे पांच लोग हुए जख्मी,साथ ही घर जलने से एक गाय,एक बकरी की हुई मौत अब तक 12 की मौत

ढाका प्रखण्ड क्षेत्र में अलग-अलग तीन जगहों पर गिरी आकाशीय बिजली,दो की मौत

प्रिंस कुमार 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है। बिहार के कई जिलों में बारिश का कहर जारी है। राजधानी पटना, बक्सर, आरा, बांका समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में मौसम काफी खराब है। उधर,बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का सिलसिला भी जारी है। सिकरहना अनुमण्डल क्षेत्र के ढाका प्रखंड के दाउदनगर सपही गांव में लालबकेया नदी के किनारे बांध पर बनी एक झोपड़ी पर मंगलवार सुबह आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे धू-धूकर झोपड़ी जल उठी। हादसे में एक महिला की बिजली से झुलसने कारण मौत हो गई, वही इलाज के दौरान मृतिका की बेटी की भी मौत होने की सूचना मिली हैं।जबकि 5 लोग घायल हो गए। इसमें से दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उन्हें मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया है।स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश हो रही थी। बारिश से बचने के लिए एक परिवार और अन्य लोग झोपड़ी में बैठे थे। इसी समय झोपड़ी पर बिजली गिर गई और देखते ही देखते झोपड़ी में आग लग गई। इसी में महिला की झुलकर जान चली गई। घर में बैठे गाँव के अन्य चार सदस्य भी बिजली की चपेट में आ गए।

इस हादसे में एक गाय और एक बकरी की भी झुलसने से मौत हो गई। घटना के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। मृतका चतुरी मियां की पत्नी मजबून नेशा (61 वर्षीय) थी। जबकि, घायलों में मजबून की बेटी मोमिना खातून (16 वर्ष)की इलाज के दौरान मौत हो गई हैं, अनवारूल (16 वर्ष), मो. नूरगनी (24 वर्ष), हकीकुल्लाह अंसारी (23 वर्ष) और दरुदन खातून (50 वर्ष) शामिल है। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस व प्रशासन अग्रसर कार्रवाई में जुट गई है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live