अपराध के खबरें

मधुबनी के बिस्फी पुलिस छापामारी कर सात हजार 428 बोतल अंग्रेजी शराब को किया जप्त, मिली बड़ी कामयाबी

पप्पू कुमार पूर्वे 
मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के रघौली गिट्टी मिक्चर मसीन के पीछे बने मकान से कंट्रोल रूम गुप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष संजय कुमार के नृतुत्व में एक टीम कथित कर शराब अड्डे पर छापेमारी की गई, जिसमे भाड़ी मात्रा में शराब बरामद किया गया। जिसमें रघौली गांव निवासी अंशु ठाकुर उर्फ़ छोटू ठाकुर दूसरा बगीस ठाकुर उर्फ़ सालू ठाकुर दोनो शराब माफियाओं पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं।
बिस्फी पुलिस के लिए यह दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल की हैं। बिस्फी थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शराब कारोबारी पर कड़ी नजर रखी जा रही हैं। शराब धंधेबाज को किसी सूरत में बक्सा नही जायेगा। पुलिस नियमित रुप से गस्ती कर छापेमारी कर रही हैं। संध्या गश्ती के दौरान कंट्रोल रूम से सुचना मिली थी की रघौली गांव के समीप गिट्टी मिक्चर के पीछे बने एक मकान में भाड़ी मात्रा में शराब रखी गई हैं, जिसके आधार पर एएसआई हरिंद्र राय, सुरेश चौधरी, रबिन्द्र राय सहित पुलिस के दलबल ने शराब के अड्डे पर छापेमारी की गई। जहाँ अंशु ठाकुर उर्फ़ छोटू ठाकुर के बने मकान से 219 कार्टून रॉयल प्लयेर के अंग्रेजी शराब बरामद की गई, एवं दोनों शराब माफियों को गिरफ्तार हेतु छापेमारी की जा रही हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live