अपराध के खबरें

बिहार में वज्रपात का कहर, ठनका से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, पसरा मातम

सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र की सरोजा पंचायत के घेघा गाछी में सोमवार की दोपहर ठनका गिरने से चार बच्चे और एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। वहीं तीन लोग जख्मी हो गए। सभी मृतक एक ही गांव...


संवाद

मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में वज्रपात का कहर जारी है सहरसा जिले सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड की सरोजा पंचायत स्थित चकमाका पावर हाउस के पास की है।जहां दोपहर में महिला अपने परिवार के 6 बच्चों के साथ मूंग तोड़ने खेत में गई थी, तभी अचानक खेत में ठनका गिर गया और सभी महिला समेत 6 बच्चे इसकी चपेट में आ गए। 4 बच्चों और महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 बच्चे बुरी तरह झुलस गए।घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने दोनों घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया। दोनों की हालत गंभीर है। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया।बलवाहाट ओपी प्रभारी गुड्‌डू कुमार ने बताया कि वज्रपात की चपेट में आने से 4 बच्चे और एक वृद्ध महिला की मौत हुई है। पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि लोगों से अपील है कि मौसम विभाग हर दिन मौसम को लेकर अलर्ट जारी करती है। लोग इसे ध्यान से सुनें और खराब मौसम की भविष्यवाणी पर अपने घरों से बिल्कुल नहीं निकलें।
मरने वालों में ..... 
1.मनीशा कुमारी ,उम्र-11
पिता-बिरन राय
2,मंजन कुमारी-14
पिता-सुलेन्द्र राय
3 कैलाश सिंह-12
पिता-लाल सिंह
4 भोगिया देवी-68
पति-सुखों राय
5. बिमल कुमारी11 निरन राय पिता
सरोजा पंचायत वार्ड-11 सिमरी बख्तियारपुर सहरसा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live