अपराध के खबरें

नारायणी रिवर फ्रंट के ड्रीम प्रोजेक्ट के पूरा होते ही बैकुंठपुर के पूर्व भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने पर्यटन मंत्री से कर दी यह मांग

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज गोपालगंज। गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा विधायक और बिहार प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट नारायणी रिवर फ्रंट के पूरा होते ही बिहार के पर्यटन मंत्री से वहां पर्यटन के दृष्टिकोण से अन्य सुविधाओं के विस्तार के लिए डिमांड रखी है आज पटना में उन्होंने पर्यटन मंत्री से मिलकर अपना अनुरोध पत्र सौंपा। इस संदर्भ में पत्रकारों को उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के माननीय पर्यटन मंत्री श्री नारायण प्रसाद जी से मुलाकात कर डुमरिया घाट स्थित गंडक नदी के किनारे नवनिर्मित "नारायणी रिवर फ्रंट" पर पर्यटकों के सुविधा हेतु स्थल का विकास कार्य जैसे :- पार्क, कैफेटेरिया, सम्पर्क पथ का निर्माण,एम० पी० थियेटर, विश्राम गृह, पर्यटक सूचना केन्द्र का निर्माण एवं नारायणी आरती की शुरुआत तथा स्थल का Operation and Maintenance के संबंध में पत्र सौंपा। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -27 पर अवस्थित यह स्थल पर्यटन के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है । साथ ही उत्तर बिहार में इस स्थल पर पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं ,विशेषकर नारायणी रिवर फ्रंट विभिन्न पर्यटन रोड मैप जैसे :- शिव सर्किट,शक्ति सर्किट, आध्यात्मिक सर्किट, रामायण सर्किट तथा बुद्ध सर्किट से स्वत: जुड़ा हुआ है ,जिससे इस स्थल की महत्ता और भी अधिक बढ़ जाती हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live