अपराध के खबरें

मोदी के मंत्रिमंडल विस्‍तार में इनको मिलेगी जगह, जानिए रेस में कौन-कौन चेहरे?

संवाद 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- जुलाई के फर्स्ट सप्ताह में नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल होने जा रहा है. इस फेरबदल से पहले बीजेपी के कोटे से कुछ मंत्रियों ने अपने इस्तीफे सौंप देंगे. इन नेताओं को पार्टी कार्यों में लगाएंगे वहीं, इस फेरबदल में बिहार में हाल ही बदले राजनीतिक समीकरण का असर दिल्ली में देखने को मिलेगा. जेडीयू को भी इस विस्तार में जगह मिलेगी. बताया जा रहा है कि इस मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू के दो नेताओं को भी मंत्रीपद दिया जाएगा. अभी तक की जानकारी के अनुसार जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने रामचंद्र प्रसाद का नाम तय कर लिया है. वहीं ललन सिंह, सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू के नाम पर अभी चर्चा है. सूत्रों का कहना है कि इनके अलावा कुछ और नाम भी रेस में हैं, लेकिन अभी दूसरे नेता का नाम तय नहीं हुआ है जिसे मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी.बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में बड़ा बदलाव होने के संकेत मिल रहे हैं. बता दें कि मोदी सरकार में अभी 60 मंत्री हैं, जबकि इसकी संख्या बढ़ाकर 79 तक की जा सकती है. फिलहाल कई मंत्रियों के पास दो-तीन मंत्रालय हैं। 

किन्हें मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह

नरेन्द्र मोदी के मंत्रीमंडल में किनको मिलेगी जगह अनुमानित नाम 

अनुप्रिया पटेल - सांसद मिर्जापुर ( उत्तर प्रदेश) 

ज्योतिरादित्य सिंधिया - राज्यसभा सांसद ( मध्यप्रदेश) 

देवेंद्र फडणवीस - ( महाराष्ट्र ) 

प्रीतम मुंडे - ( महाराष्ट्र) 

सर्बानंद सोनोवाल ( असम) 

वरूण गांधी ( उत्तर प्रदेश) 

रामचंद्र सिंह ( बिहार) 

ललन सिंह (बिहार) 

अश्विनी बैष्णब (ओडिशा) 

जम्यांग त्सेरिंग नामग्याल ( लद्दाख) 

दिनेश त्रिवेदी (पश्चिम बंगाल) 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live