अपराध के खबरें

बिहार में दाल के बाद अब रुला रही सब्जियों की कीमत

बारिश के कारण हरी सब्जियों की कीमतों में तेजी से उछाल आ रहा है। एक सप्ताह के भीतर हरी सब्जियों के दाम दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गए हैं।

संवाद 
मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में सप्ताह भर पहले जहां टमाटर दस से 15 रुपये किलो बिक रहा था। वहीं बिहार के मंडियों में अब यह 40 रुपये किलो के पार बिक रहा है। बारिश के कारण सब्जियां सड़ने लगी हैं। ऐसे में उपज आधी हो गई है। डिमांड के अनुरूप पैदावार न होने के कारण सब्जियों की कीमतों में इजाफा हो रहा है।दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी  जिले का सब्जियों का हब समस्तीपुर के मुक्तापुर  व्यापारियों का मानना है कि अगर एक सप्ताह तक बारिश और बनी रही तो नेनुआ, कद्दू, पालक, भिंडी, लौकी, गोभी, करेला, शिमला मिर्च आदि की कीमत और बढ़ जाएगी।

सब्जियों की कीमत- प्रति किलो में

टमाटर- 40 से 50 रुपये

भिंडी- 30 से 40 रुपये

नेनुआ- 30 से 40 रुपये

शिमला मिर्च 100 से 120 रुपये

प्याज- 40 से 45 रुपये

पालक- एक गड्डी 10 रुपये

मूली- 40 रुपये

बोड़ा- 50 रुपये

परवल- 70 से 80 रुपये

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live