अपराध के खबरें

कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर लोकतांत्रिक अधिकारो की अवहेलना की जा रही : राजद

संवाद 


राजद जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार सबका साथ सबका विकास का झूठा नारा देकर सत्तासीन हुई लेकिन वर्तमान सरकार में महंगाई ने सबकी कमर तोड़ दी है। इस सरकार में बेरोजगारी का बोलबाला इतना बढ़ चुका है। की बेरोजगारी के कारण लोग भुखमरी के कगार पर पहुच चुका है। इसमें गरीब, मजदूर व किसान वर्ग का जीना दूभर हो गया है। बिहार में डबल इंजन के भाजपा जदयू सरकार के लिए कानून के रखवाले नतमस्तक होकर दलगत भावना से काम कर रहा है ,जबकि विपक्ष के लिए अलग तरह से कानून का पालन कराया जा रहा है । जहां सत्तारूढ़ दल के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करके लगातार जिला से लेकर राज्य स्तर तक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वही विपक्ष के द्वारा जनहित तथा महंगाई ,बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन करने पर विभिन्न तरह के दफा लगाकर विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर लोकतांत्रिक अधिकारो की अवहेलना की जा रही है। राजद के नेताओं कार्यकर्ताओं पर धड़ल्ले से मुकदमा दर्ज करके महंगाई के खिलाफ चल रहे आंदोलन को खत्म करने की साजिश चल रहा है। नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर महंगाई के विरोध में राज्यव्यापी आंदोलन के क्रम में राजद जिला इकाई मधुबनी के द्वारा दिनांक 18 एवं 19 जुलाई 2021 को जोरदार ढंग से विरोध प्रदर्शन किया गया । इस सफल आंदोलन से डरकर सत्तापक्ष के इशारे पर मधुबनी जिला प्रशासन के द्वारा नगर थाना मधुबनी में पार्टी के आठ नेता सहित डेढ़ सौ सक्रिय कार्यकर्ताओ पर अज्ञात करके मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी तरह के मुकदमे अन्य अनुमंडल में भी किए जाने की समाचार आ रहे हैं। इस तरह के मुकदमों से राजद के नेता व कार्यकर्ता ना पहले डरा है और ना आगे डरेगा क्योंकि जनहित और महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ राजद का आंदोलन निरंतर चलता रहेगा। बिहार सरकार कोविड प्रोटोकॉल की आड़ में विपक्षी दलों पर दमनकारी नीतियों को तुरंत बंद करें अन्यथा राजद सड़क से लेकर सदन तक सुशासन के नाम पर चल रहे जनविरोधी आलोकतांत्रिक कार्रवाई के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेंगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live