अपराध के खबरें

क्रिमनल जस्टिस डे विशेष पर पर्यावरण का ध्यान रखते हुए किया गया वृक्षारोपण

जगन्नाथ दास 

क्रिमनल जस्टिस डे एक ऐसा दिन जिसके बारे में कोई कोई ही जनता होगा ।बीनस्टार संस्था की प्रधान व उनकी टीम ने इस दिन को भी महत्वपूर्ण बना दिया ।आज संगीता तलवार अधिवक्ता व समाजसेविका ने सभी अधिवक्तागण को अपनी संस्था द्वारा सर्टिफ़िकेट देकर सम्मानित ही नही किया अपितु पर्यावरण का ध्यान रखते हुए वृक्षारोपण भी किया । 
इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति रोहिणी कोर्ट के प्रधान सभी के प्रिय श्री इंद्र सरोहा जी रहे । सभी ने उनका स्वागत बड़े ज़ोर शोर से किया ।
इंद्र सरोहा जी ने पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत ही आवश्यक है। वृक्षारोपण कार्यक्रम को आज के परिवेश में जन आंदोलन बनाने की जरूरत है। लोगों को जागरूक करने हेतु जन जागृति अभियान चलाया जाना चाहिए। जितनी ज्यादा हरियाली विकसित होगी, उतना ही अधिक स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण तैयार होगा।

राम कुमार गौतम अधिवक्ता जी ने अपने संबोधन में कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी होता है। मानव होने के नाते हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम पेड़ों को बचायें और अधिक से अधिक पेड़ लगाये।
बड़े भाई अधिवक्ता अशोक गर्ग जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा :वास्तव में पेड़ों को मनुष्य का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है और यदि पेड़ नहीं होते तो धरती पर जन जीवन ही नहीं होता। 
अधिवक्ता अजित सोनी जी ,नाथूराम जी ,राजीव कुमार जी ,गुलशन जी ,रोशन जी ,अजय जैन जी सभी अधिवक्ताओं ने इस दिवस को वृक्षारोपण में बदलने व सबको सम्मान देने के लिए धन्यवाद किया व अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाए ये बात रखी । 
राम मोहन जी ,एस॰ के॰ मित्तल जी व राजेंद्र पराशर जी निरंतर पेड़ों को लगते रहते है ।राम मोहन जी ने हज़ारों पेड़ लगाए व उनकी रक्षा भी की ।
अशोक बिरलान जी ,किरण शर्मा जी ,राजेशवरी जसवंत जाटव जी हमारे वार्ड के मंडल अध्यक्ष धर्मवीर शर्मा जी व उनकी टीम लगातार समाज कार्य में जुड़ी है ।
विकास चोहान जी जो नेत्रहीन बच्चों के लिए कार्य करते है ।बलवान चोटाला जी पूर्व सरपंच ,मुकेश कुमार जी ,राजेश वर्मा जी ,सोनू आहूजा जी ,भगत सिंह जी ,जोगिंद्रडबास जी ,जितेंद्र जी , सुरेंद्र मोहन जी ,अंशुल ओझा व टीम ब सभी साथीगण जो निरंतर समाजसेवा में लगे रहते है ।
धन्यवाद सभी बहनो का व बच्चों का जो हमेशा बीनस्टार संस्था के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते है ।
इस कार्यक्रम की एक ओर विशेष बात ये रही कि बच्चों को फूलो का बुका देकर सम्मानित किया गया वो बच्चे जो संस्था से जुड़े है ओर नेक कार्य कर रहे है ।
विशेष धन्यवाद संजय दुआ जी व पल्लवी तलवार जी का जिन्होंने मंच संचालन किया । धन्यवाद नक्षत्र तलवार का जिन्होंने सारा मीडिया से रिलेटेड काम सम्भाला ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live