अपराध के खबरें

बागमती और लालवाक्य नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को जायजा लेने पहुंचे पकडीदयाल अनुमंडल पदाधिकारी

प्रिंस कुमार 
नेपाल के तराई क्षेत्र एवं पूर्वी चंपारण जिले में रुक रुक कर लगातार हो रही वर्षा से लालबकेया बागमती नदी मे दूसरे दिन शुक्रवार को भी जल स्तर में वृद्धि का सिलसिला शुरू रहा जिससे पताही प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव में पानी प्रवेश कर गया। लगातार हो रही वर्षा और बागमती नदी में जलस्तर में बहुत तेजी से हो रहे वृद्धि को देखते हुए पकड़ीदयाल अनुमंडल पदाधिकारी कुमार रविंद्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी रितु रंजन कुमार, अंचल अधिकारी चंद्र कुमार ने देवापुर बेलवा घाट पहुंच कर बागमती नदी में हो रहे जलस्तर में वृद्धि का जायजा लिया इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी कुमार रविंद्र ने बताया कि बाढ़ को लेकर प्रखंड के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तरीय सभी अधिकारियों के छुट्टी रद्द कर दी गई है साथ ही विशेष सतर्कता बरती जा रही है इधर बागमती नदी के जल स्तर में तेजी वृद्धि होने के साथ ही पताही प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पानी प्रवेश कर चुका है एवं मोतिहारी शिवहर जोड़ने वाली मुख्य सड़क संपर्क पथ बाधित हो चुका है। नदी के जल स्तर पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। बाढ़ के खतरे को देखते हुए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। बाढ़ के पानी गांव में प्रवेश करने से गांव के लोगों को चिंता बढ़ गई है कई जगह लोग घर खाली कर ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए लोग नाव का सहारा ले रहे है। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोग अलर्ट रहें घबराएं नहीं प्रशासन द्वारा हर संभव सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं। वही बागमती नदी में निजी नाव के परिचालन बंद करने का सख्त निर्देश दिया विपरीत परिस्थितियों में मोटर वोट का परिचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पताही में दो एनडीआरएफ की टीम लगातार बाढ़ से निपटने के लिए लगाए गए हैं जो पताही में कैंप करेंगे जिसकी देखरेख अंचल अधिकारी चंद्र कुमार करेंगे वही विशेष परिस्थिति में गांव से लोगों को निकालने के लिए दो मोटर बोर्ड के साथ 10 नाविक नाव के साथ प्रतिनियुक्त किए जाएंगे बांध पर रिंग कटर वाली जगहों पर कटाव को देखते हुए बोरी में बालू भरकर तैयार किया गया है पल पल पर नजर रखी जा रही है बाढ़ से निपटने को लेकर सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी रितु रंजन कुमार ने कहा कि बाढ को देखते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोग मास्क लगाने एवं शारीरिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया। अंचल अधिकारी चंद्र कुमार ने बताया कि बागमती और लालबकेया नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रहे हैं जिसको देखते हुए सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन एवं ऊंचे स्थान का चयन किया गया है जहां पर लोगों को रहने एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की जाएगी सरकार बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयारी कर ली हैं, बता दे बाढ़ का पानी कि देवापुर, जिहुली, खोडीपाकड ,भंडार, पदुमकेर, नारायणपुर, गुजरौल गोनाही, खुटौना बेतौना, सहीत पताही प्रखंड के एक दर्जन से अधिक गावों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live