अपराध के खबरें

भव्य शुभारंभ : समस्तीपुर जिले के उप-डाकघर माधोपुर दिघरुआ में कोर बैकिंग का शुभारंभ

संवाद 
समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखण्ड अंतर्गत माधोपुर दिघरुआ पंचायत में संचालित उप डाकघर में शनिवार को कोर बैकिंग का शुभारंभ राजीव कुमार डाक अधीक्षक समस्तीपुर प्रमंडल समस्तीपुर द्वारा फीता काट कर किया गया। कोर बैंकिंग के शुभारंभ पर सर्वप्रथम पंचायत के मुखिया रंजीत चौधरी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर मां वीणा वादिनी का पूजन किया गया। तत्पश्चात मुखिया रणजीत चौधरी द्वारा मुख्य अतिथियों को पाग-चादर से सम्मानित किया गया। पुनः डाक अधीक्षक राजीव कुमार द्वारा भी मुखिया रंजीत चौधरी को पग-चादर से सम्मानित किया गया। लोगों को सम्बोधित करते हुए एवं उप-डाकघर में कोर बैकिंग की सुविधा की विशेषता के बारे में जानकारी देते हुए मुखिया रंजीत चौधरी ने बताया कि अब लेन-देन के लिए अन्य बैंको का चक्कर लगाना नही पड़ेगा। अब अपने पंचायत के उप डाक घर में भी कोर बैंकिंग की सुविधा हो चुकी है। अपने पंचायत में अवस्थित उप डाक घर से हीं लोग अन्य बैंको से लेन-देन कर सकते हैं। मौके पर शैलेंद्र कुमार सहायक डाक अधीक्षक समस्तीपुर, रतिकांत सिंह डाक निरीक्षक पश्चिम अनुमंडल समस्तीपुर, वीर कुंवर सिंह डाक निरीक्षक दलसिंह सराय अनुमंडल समस्तीपुर, नवीन प्रकाश उप डाकपाल माधोपुर दिघरुआ, प्रवीण कुमार शाखा डाकपाल सोंगर, राम सकल राय शाखा डाकपाल हरपुर भिंडी, विकास कुमार शाखा डाकपाल चकपहाड़, सुरेंद्र प्रसाद राय शाखा डाकपाल चकसिकंदर, प्रवीण कुमार शाखा डाकपाल श्रीचंद्रपुर कोठिया, दिलीप कुमार उपडाकघर माधोपुर दिघरुआ, कपिल देव राय एंकर माधोपुर दिघरुआ, जिला उप डाकघर दिनेश कुमार, सुधीर कुमार एवं अन्य ग्रामीणों में उमेश पासवान, कैलाश साह, रामनाथ साह,योगेंद्र ठाकुर, मोतीलाल राय, सनी कुमार, राजू कुमार आदि उपस्थित थे।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live