अपराध के खबरें

विश्व हिंदू परिषद के नवनियुक्त अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉ आर एन सिंह का पहला एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- विश्व हिंदू परिषद के नवनियुक्त अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉ आरएन सिंह ने आज एक विशेष बातचीत में कहा कि हिंदुत्व कभी समाप्त नहीं हो सकता यह एक विचारधारा है एक जीवन शैली है। बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि यह सवाल बार-बार उठता है कि क्या हिंदुत्व खतरे में है पुणे तक तो नहीं लेकिन आंशिक रूप से कहीं ना कहीं यह खतरा है धर्म कभी भी धर्म की तरफ नहीं ले जाता हिंदू धर्म अनादि काल से ही विश्व बंधुत्व को सिखाता है हिंदू धर्म मात्र ही नहीं एक जीवन शैली एक विचारधारा है जो कभी भी समाप्त नहीं हो सकता धर्मांतरण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद पूरे विश्व के सनातनी हिंदुओं को एकजुट करने जागरूक करने धर्म के प्रति आस्था जगाने के लिए कार्य करती है लव जिहाद के सवाल पर उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता लाकर इस तरह के मामलों पर रोक लगाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म सभी धर्मों की जननी है धर्म कभी भी अधर्म करना नहीं सिखाता उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है उसका वह पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कट्टरता किसी भी धर्म के लिए खतरा उत्पन्न कर सकती है। उन्होंने कहा कि जितने भी सनातनी हिंदू हैं उन्हें अपने धर्म अपने आस्था अपने संस्कारों के प्रति सजग होना चाहिए हिंदू धर्म सनातन धर्म है यह धर्म लोगों को सुविचार सात्विकता विश्व बंधुत्व मानव जाति की रक्षा का पाठ पढ़ाता है। जितने भी हिंदू सनातनी बंधु बांधव हैं उन सभी को हिंदुत्व पर गर्व होना चाहिए। धर्म में आस्था का मतलब कट्टरता नहीं होता।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live