नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड में डाक विभाग एवं बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड के सौजन्य से सोखोदेवरा गांव अवस्थित सीआरपीएफ कैंप में जवानों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर दर्जनों बहनों ने देश की सेवा करने वाले जवानों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों ने सैनिक भाइयों के लिए जो राखी डाक के माध्यम से भेजा था,उसे डाक विभाग के सहयोग से स्काउट एंड गाइड की लड़कियों से सीआरपीएफ जवानों की कलाइयों में बांधा गया। डाक विभाग के इस कार्य की जवानों ने काफी प्रशंसा की है। जवानों ने कहा कि जो भी बहने उनके लिए रक्षा का सूत्र भेजी थी,उसी भाव से भारतीय डाक विभाग ने अपने सैनिक भाइयों के कलाई पर राखी बंधवा कर अपने सामाजिक दायित्व को निभाया है। मौके पर जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल,नवादा के डायरेक्टर डॉ० आरपी साहू,राजीव कुमार,संतु कुमार,सौ गिरी,आकांक्षा,प्रिया,नेहा,मुरलीधर, श्रुति,सौरभ आदि मौजूद थे।