अपराध के खबरें

सड़ा-गला व कंकर पत्थर मिला कर चावल जनवितरण प्रणाली के माध्यम से गरीबों के विच किया जा रहा है वितरण

पप्पू कुमार पूर्वे 

मधुबनी जिला के भूषण सिंह भाकपा -माले प्रखंड सचिव सह अनुमंडल अनुश्रवण समिति सदस्य ने अनुमंडलाधिकारी जयनगर सह अध्यक्ष अनुमंडल अनुश्रवण समिति को आवेदन के माध्यम से कहा कि हमारी पार्टी भाकपा-माले ने जयनगर, बासोपट्टी व लदनियां प्रखंड में गरीबों को मिलने वाला खाद्यान्न के गुणवत्ता की जाँच की और पता चला की जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के माध्यम से मिलने वाला खाद्यान्न में चावल जो सड़ा-गला और कंकर-पत्थर मिला कर वितरण किया जा रहा है।ज्ञात हो की विभिन्न पैक्सों तथा CMR कस्टम मिल्ड राईस में माध्यम से चावल के गुणवत्ता की जाँच किए विना SFC बिहार खाद निगम को चावल दिया जाता है , जो जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के माध्यम से गरीबों निर्धारित राशी लेकर वितरण किया जाता है । लेकिन चावल सड़ा-गला और कंकर-पत्थर मिला रहता हुआ है , जो मनुष्य को खाने लायक नही रहता है । जिसका हमारी पार्टी तीब्र निंदा करते हुए मांग किया गया उक्त प्रकार के चावल सफलाई करने वाले पैक्सों व पदाधिकारियों और CMR कस्टम मिल्ड राईस के प्रबन्धक तथा विना गुणवत्ता जाँच के ही चावल लेने वाले SFC प्रबंधकों पर कठोर कार्रवाई करने की अनुमंडलाधिकारी , जिलाधिकारी व जिला आपूर्ति पदाधिकारी से मांग किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live