अपराध के खबरें

सीईटी-आईएनटी-बी.एड.2021 की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित आयुष द्विवेदी बनें टॉपर

संवाद 

चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड. में नामांकन के लिए दिनांक 12.09.2021 को आयोजित सीईटी-आईएनटी-बी.एड.2021 की प्रवेश परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.bihar-integratedbed-lnmu.in पर जारी किए गए हैं। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी वेबासाइट पर रौल नंबर एवं जन्म तिथि उपयुक्त स्थान पर डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा के लिए 5061 अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी किये गये थे। इसमें 3169 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। 3017 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इस प्रकार परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों में 95.20 प्रतिशत को सफलता मिली है। सफल हुए अभ्यर्थियों में 1437 महिला व 1580 पुरूष शामिल हैं।     
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रातप सिंह ने CET-Int-B.Ed.2021 की प्रवेश परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी करते हुए परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को बधाई दी और कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को CET-Int-B.Ed.2021 की प्रवेश परीक्षा के लिए नोडल विश्वविद्यालय नामित करने के लिए मैं पूरे विश्वविद्यालय परिवार की ओर से राज्यपाल-सह-कुलाधिपति महोदय को आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही CET-Int-B.Ed.2021 के नोडल पदाधिकारी एवं उनकी टीम को बधाई देना चाहता हूं, जो शूचितापूर्ण तरीके से परीक्षा का आयोजन और निर्धारित समय से एक दिन पहले रिजल्ट प्रकाशित कर दिये हैं। अब उत्तीर्ण अभ्यर्थी समय से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर नामांकन की प्रक्रिया पूरी करेंगे।  

प्रतिकुलपति प्रो. डॉली सिन्हा ने कहा कि पूरी परीक्षा प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपन्न हुआ। माननीय कुलपति के कुशल नेतृत्व में प्रो. अरुण कुमार सिंह एवं प्रो. अशोक कुमार मेहता की टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई। इंटीग्रेटेड बी.एड. पाठ्यक्रम का क्षेत्र व्यापक है और शैक्षिक प्रबंधकों एवं आम जनता को भविष्य में इसका एहसास होगा। अधिक महाविद्यालय चार वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम चलाने के लिए प्रेरित होंगे। मैं सभी सफल अभ्यर्थियों को खासकर टॉप 10 को बधाई देती हूं।     
वहीं कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सत्र पहले से ही काफी विलंब हो गया है। हालात में सुधार होते ही परीक्षा का आयोजन कर जल्द रिजल्ट प्रकाशित करने के लिए पूरी टीम दिन-रात एक कर मेहनत की, जिसका परिणाम है कि समय से पहले ही परिणाम घोषित कर दिया गया। रजिस्ट्रेशन, काउंसिलिंग और नामांकन की प्रक्रिया भी ससमय पूरी की जायेगी। मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है। साथ ही अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को तुरंत प्रवेश दिलाकर उन्हें पढ़ाई की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करें।  
राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कुलपति महोदय के कुशल नेतृत्व के कारण ही कोरोना काल में परीक्षा का प्रबंधन और समय से पहले परीक्षा परिणाम घोषित करने का कार्य सफल हो पाया। प्रो. सिंह ने परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि अभ्यर्थियों को अब नामांकन की प्रक्रिया में कोई परेशानी न हो, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9431040712, 9431040713, 9431041694, 9431041696 वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। दो दिनों के भीतर ही अधिकारीक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन और काउंसिलिंग की शिड्यूल भी जारी कर दी जायेगी। इस अवसर पर वित्तीय परामर्शी, डॉ. अवनि रंजन सिंह, विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग सीएम कॉलेज, दरभंगा, परीक्षा नियंत्रक डॉ, एसएन राय और कोर कमिटि के सभी सदस्य उपस्थित थे।  
-------------------------   
परीक्षा में सफल हुए टॉप 10 अभ्यर्थी :- 
क्रम संख्या रौल नंबर नाम प्राप्तांक
1. 21100513 आयुष द्विवेदी 101
2. 21120073 निशांत राज कुशवाहा 101
3. 21110344 आर्यन कुमार 100
4. 21120003 राजू कुमार 100
5. 21120257 हरि विष्णु नारायण 99
6. 21080081 आनंद राज 99
7. 21100545 सौरभ कुमार 98
8. 21080570 प्रतीक कुमार 98
9. 21080251 कृष्णा कुंदन 98
10. 21120025 संदीप कुमार 98

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live