अपराध के खबरें

जम्मू कश्मीर में शहीद सीतामढ़ी के एसएसबी हेड कॉन्स्टेबल का पार्थिव शरीर सीतामढ़ी पहुँचा

संवाद

मिथिला हिन्दी न्यूज :- सशस्त्र सीमा बल 14 वीं बटालियन जम्मू एवं कश्मीर में तैनात हेड कांस्टेबल मितन राम की शुक्रवार को मौत हो गई। आज पार्थिव शरीर सीतामढ़ी आज सुबह शव गांव पहुंचते ही लोगों का तांता लगा हुआ है। सुबह से मिलने व ढांढस बंधाने आम वो खास समेत जनप्रतिनिधियों का तांता लगा हुआ है। जनकारी के अनुसार जम्मू एवं कश्मीर में तैनात हेड कांस्टेबल मितन राम जमीन पर गिरने के बाद जवान को तुरंत यूनिट हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां यूनिट चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए तुरंत एसडीएच चंदौरा जम्मू एवं कश्मीर रेफर किया गया। यूनिट एंबुलेंस एवं मेडिकल स्टाफ के साथ चंदौड़ा भेजा गया। वहां पहुंचने पर लगभग 9:45 बजे मृत घोषित कर दिया गया.। हादसे की खबर मिलने के बाद पूरा क्षेत्र और परिवार सदमे में डूब गया है। क्षेत्र के लोग परिवार को सांत्वना देने के लिए मृतक के घर पहुंच रहे थे। मृतक जवान की पत्नी सुमन देवी, 6 माह का बेटा अनर्व समेत भरा पूरा परिवार छोड़कर कर चले गए है।जवान मितन राम की शादी 9 वर्ष पूर्व हुई थी और 6 महीने पहले ही पिता बने थे। जवान के मित्र राजीव कुशवाहा ने बताया कि मितन बहुत ही संघर्षशील इंसान थे। उनकी नियुक्ति पहले शिक्षक के लिए हुई थी और बचपन से ही उनको सेना में भर्ती होने का ललक था।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live