अपराध के खबरें

उत्सव भादी मावस के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में एक दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का कार्यक्रम का आयोजन

पप्पू कुमार पूर्वे 

मधुबनी जिला के जयनगर के मेन रोड स्थित सत्यनारायण भगवान मन्दिर परिसर उत्सव भादी मावस वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में सर्व कल्याण हेतू श्री नारायणी सेवा मण्डल के तत्वावधान एक दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को लेकर मन्दिर परिसर में राणी सती दादी का मनमोहक दरबार भव्यता से सजाया गया था जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।राणी सती दादी के उद्घोष जयकारे से क्षेत्र गुंजयमान नगर का माहौल भक्ति मय हो गया। पूजन स्थल से पंडित मुरली धर शर्मा के द्वारा पूरे विधिविधान के साथ पूजा अर्चना मंगल पाठ किया गया। आयोजकों ने बताया कि ईश्वर की आराधना का सबसे सुगम मार्ग भजन कीर्तन हैं। विगत वर्षों के भांति ईस वर्ष भी भव्य ,विशेष पूजा, पाठ, हवन, मंगल पाठ , विभिन्न मंडलियों के द्वारा संगीतमय भजन कीर्तन गीत संगीत , राणी सती दादी का जागरण का धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन शुभमंगलमय आगमन, सभी के मंगल की कामना, सर्व कल्याण , विश्व मे शांति बना रहा हैं , व्यपाड़ में बढ़ोतरी, विश्व मे शांति , मुल्क की तरक्की, आपसी भाई चारा, प्रेम ,सद्भाव, कोरोना महामारी की जल्द से जल्द खात्मा, विपदाओं से बचाव को लेकर यह धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा हैं। मौके पर श्री नारायणी सेवा मण्डल की तारा देवी डोकानिया, सुशीला सरावगी, अनु अग्रवाल, स्वीटी मोर, मंजू सुरेका, अनिता डोकानिया, सरिता सराफ, सुनीता बैरोलिया, स्वेता सुरेका, सोनी घिड़िया, किरण बैरोलिया , संजू डोकानिया, कमल अग्रवाल, रौशन बैरोलिया, दीपक सुरेका, रोहित चंदू मोर समेत कई सदस्य उत्सव धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम को सफल आयोजन को ले सक्रिय भूम निभाई। कार्यक्रम में कई महिला, पुरूष, युवा युवती , बच्चें श्रद्धालुभक्त जनों ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live