अपराध के खबरें

बिहार में शहरी इलाकों में जमीन खरीदना आम आदमी की पहुंच से बाहर

संवाद 
शहर के पॉश इलाके ही नहीं अब आउटर इलाकों में दरभंगा, समस्तीपुर,मधुबनी, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में भी आशियाने के लिए जमीन की कीमतें आम आदमी की पहुंच से बाहर हो चुकी हैं। इन इलाकों में भी जमीन के दाम 1991 सर्किल रेट से 113 गुने बढ़ चुके हैं। जबकि वास्तवितक कीमत इससे कहीं अधिक पहुंच चुकी है।

मधुबनी जिला में बेनीपट्टी 063 बात की जाए तो वो आज कृषि अधारित 23 हजार वहीं चौक चौराहे के जमिन की बात की जाए 7  लाख 50  हजार तक हो गया है। जमीन के ये सर्किल रेट एडीएम वित्त एवं राजस्व कार्यालय की फाइलों में अंकित हैं। इन 

अलग-अलग समय में बढ़ने लगे रेट

सर्किल रेट अलग-अलग साल में बढ़े हैं।  वहीं समस्तीपुर और दरभंगा के क्षेत्र में वर्ष 2005 के बाद रेट बढ़ना शुरू हुए। 

अभी और होगा इजाफा

सर्किल रेट अभी और बढ़ने की संभावना है। प्रदेश सरकार की नई नीति कुछ महीनों में आने वाली है। जानकार बताते हैं कि नई नीति में रेट में कुछ बदलाव संभव है। झूंसी इलाके नगर निगम में शामिल होने के बाद अब यहां पर शहरी रेट लागू होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live